दुल्हन का ससुराल में अनोखा स्वागत, सास ने बहू को सिक्कों से तौला

दुल्हन का ससुराल में अनोखा स्वागत, सास ने बहू को सिक्कों से तौला

प्रेषित समय :11:07:12 AM / Sun, Feb 20th, 2022

झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले में इस बार एक सास ने बहू को बेटी को मानकर मुंह दिखाई में उसको सिक्कों से तौलकर नई मिसाल पेश की है. बहू का ससुराल में इस तरह का अनोखा स्वागत देखकर अब यह चर्चा का विषय बन गया है. हाल ही में झुंझुनूं जिले में एक सास-ससुर ने मुंह दिखाई में बहू को 11 लाख रुपये की कार भेंट की थी. राजस्थान में पिछले कुछ समय से शगुन के तौर दूल्हे को दी जाने वाली टीके की रकम लौटाने के भी कई उदाहरण सामने आ चुके हैं.

जानकारी के अनुसार समाज में यह अनोखी मिसाल पेश की है झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे के समीप स्थित महती की ढाणी निवासी सूबेदार हवा सिंह धायल की पत्नी कविता धायल ने. सूबेदार हवासिंह धायल के पुत्र मनीष धायल का विवाह दो दिन पहले शुक्रवार को कोलिंडा का बास निवासी गोरधन महला की पुत्री पूनम से हुआ है. सुबह पूनम की ससुराल में उसकी मुंह दिखाई की रस्म हुई.

इसमें पूनम की सास कविता धायल ने उसे सिक्कों से तुलवाया. इन सिक्कों का वजन 60 किलो हुआ है. अभी तक सिक्कों को काउंट नहीं किया गया गया है. बाद में ये सिक्के सास कविता ने अपनी बहू को बतौर मुंह दिखाई के भेंट किये. इन सिक्कों में एक और दो रुपये के सिक्के हैं. मनीष सेना में है और उसकी पत्नी पूनम मुरारका कॉलेज से एमएससी कर रही है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

NIA ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में 18 लोकेशन पर की छापेमारी, आतंकी हमलों से जुड़े मामले में हुई कार्रवाई

राजस्थान आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड के अध्यक्ष बने अनिल शर्मा ने पदभार संभाला

राजस्थान के सीकर में भूकंप के झटके से हिली धरती, घरों से निकलकर इधर उधर भागने लगे लोग

Leave a Reply