सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में आज शुक्रवार सुबह भूकंप ने आमजन को दहशत में ला दिया. सुबह 8 बजकर 1 मिनट 24 सेकंड पर आए भूकंप का केंद्र सीकर का देवगढ़ रहा. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. यह जिले का अबतक का सबसे तेज भूकंप बताया जा रहा है. जिसका असर सीकर शहर के अलावा दांतारामगढ़, धोद, खाटूश्यामजी, पलसाना सहित आसपास के कई इलाकों तक रहा. जब धरती कांपी तो लोग डरकर घर से बाहर निकल आए.
भूकंप केंद्र के आसपास के इलाकों में कई मकानों में दरारें भी आ गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.8 रही. यह जमीन से 5 किलोमीटर नीचे आया और इसका केंद्र सीकर का देवगढ़ रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि आज जिस तरह के भूकंप का झटका महसूस हुआ, इससे पहले कभी महसूस नहीं किया गया. भूकंप के साथ कंपन हुआ और इसके साथ ही तेज आवाज भी सुनाई दी.
अपने अपने घरों से बाहर निकले लोग सुबह अचानक आए भूकंप के झटके के साथ अपने अपने घरों से बाहर निकल गए. इसके साथ ही आसपास के पड़ोसियों को भी बाहर निकाला. काफी देर तक लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े रहे. इसके साथ ही लोग परिचितों को फोन कर भूकंप के बारे में पूछते रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान: गाय की बछिया से दुराचार, वीडियो हुआ वायरल; चार गिरफ्तार
राजस्थान के भरतपुर में नाबालिग को अगवा कर 16 लोगों ने किया गैंगरेप, सदमे में बच्ची
ट्रांसजेंडरों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश कहा, राज्य सरकार प्रदान करें आरक्षण
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, कार पेड़ से टकराई, गुजरात पुलिस के 4 जवानों समेत 5 की मौत
Leave a Reply