राजस्थान: कोटा में बारात जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

राजस्थान: कोटा में बारात जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

प्रेषित समय :10:56:51 AM / Sun, Feb 20th, 2022

जयपुर. राजस्थान में कोटा में आज एक भीषण हादसा हो गया. बारात की कार नदी में गिरने से दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई. यह कार नयापुरा पुलिया से चंबल नदी में गिर गई. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को एक कार के नदी में गिर जाने की सूचना मिली. इसके बाद प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.  पुलिस ने बताया कि कार से सात शव बरामद किए गए. एक शव बाद में बचाव कार्य के दौरान बरामद किया गया.

यह बारात के लोग बताए जा रहे हैं. मृतकों में दूल्हा भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी. हादसा देर रात का बताया जा रहा है. हालांकि इसके बारे में जानकारी सुबह उस वक्त मिली, जब किसी राहगीर ने इसे देखा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड के अध्यक्ष बने अनिल शर्मा ने पदभार संभाला

राजस्थान के सीकर में भूकंप के झटके से हिली धरती, घरों से निकलकर इधर उधर भागने लगे लोग

कोयला खदान पर राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच विवाद बढ़ा, सीएम गहलोत ने सोनिया गांधी से की हस्तक्षेप की मांग

Leave a Reply