सोना हुआ महंगा, एक साल के हाई पर पहुंची कीमत

सोना हुआ महंगा, एक साल के हाई पर पहुंची कीमत

प्रेषित समय :12:34:34 PM / Tue, Feb 22nd, 2022

नई दिल्ली. रूस द्वारा पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों डोनेत्स्क और लुहांस्क को अलग देश बनाए जाने आदेश के बाद यूक्रेन संकट बढ़ने से भारतीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल वायदा सोने का दाम 0.82 फीसदी चढ़ गया. वहीं मार्च वायदा चांदी की कीमत में 1.22 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने के साथ सेफ-हेवन मेटल की मांग में बढ़ने से मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 9 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया.

ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोने का भाव 0.2 फीसदी बढ़कर 1,909.54 डॉलर प्रति औंस हो गया. इससे पहले 1 जून के बाद सोने का उच्चतम स्तर है. 1 जून को सोने का दाम 1,913.89 डॉलर प्रति औंस था. अमेरिकी सोना वायदा 0.7 फीसदी बढ़कर 1,913.60 डॉलर पर पहुंच गया.

मंगलवार को एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा सोने का दाम 409 रुपये या 0.82 फीसदी चढ़कर 50,487 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. दूसरी ओर, मार्च वायदा चांदी की कीमतें 766 रुपये या 1.22 फीसदी 64,367 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी की कीमत 0.9 फीसदी बढ़कर 24 डॉलर प्रति औंस हो गई. जबकि प्लैटिनम 0.9 फीसदी बढ़कर 1,083.68 डॉलर और पैलेडियम 0.8 फीसदी बढ़कर 2,406.24 डॉलर हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब शेयरों की तरह खरीद-बेच सकेंगे सोना, सोमवार से शुक्रवार तक होगी ट्रेडिंग

सोना हुआ महंगा, चांदी में 932 रुपये की तेजी

सोना हुआ महंगा, चांदी का भाव 500 रुपये से ज्यादा टूटा

प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर लाया युवक, एक घंटे तक बैठाकर रखा तो होने लगी परेशानी, खुद निकालकर दिया

सोना की कीमत बढ़ी, लेकिन चांदी के दाम में आई भारी गिरावट, जानिए अब क्या हो गई नई कीमत

Leave a Reply