नई दिल्ली. अब आप शेयरों की तरह सोने की भी खरीद-बिक्री कर सकेंगे. इसकी ट्रेडिंग सोमवार से लेकर शुक्रवार तक होगी. बाजार नियामक सेबी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत शेयर बाजार इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स सेगमेंट में कारोबार की समय-सीमा सुबह 9 बजे से लेकर रात 11.55 बजे के भीतर तय कर सकते हैं.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सर्कुलर में शेयर बाजार पर ईजीआर की खरीद-बिक्री से जुड़े विभिन्न पहलुओं का विवरण देते हुए लेनदेन पर लगाए जाने वाले शुल्क, थोक सौदों, कीमत दायरा, इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फंड एंड इन्वेस्टर सर्विस फंड के प्रावधान भी निर्धारित किए हैं.
सोना जमा करने पर मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक रसीद
सर्कुलर के मुताबिक, ईजीआर की लेनदेन पर शेयर बाजारों की ओर से लगाए जाने वाले शुल्क को उचित रखने की जिम्मेदारी एक्सचेंज की होगी, ताकि निवेशकों के हित प्रभावित न हों. सेबी ने गोल्ड एक्सचेंज का जो खाका बनाया है, उसके मुताबिक फिजिकल गोल्ड जमा करने पर एक इलेक्ट्रॉनिक रसीद दी जाएगी. ये रसीद गोल्ड एक्सचेंज पर ट्रेड होगी. इस इलेक्ट्रॉनिक रसीद को जमा करके फिजिकल सोने की डिलिवरी भी ली जा सकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जयपुर एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार, जीभ के नीचे छुपाकर लाया था सोने के दो बटन
सोने की कीमतों में तेजी जारी, चांदी के भाव भी बढ़े
एक हफ्ते के हाई पर पहुंचा सोने का भाव, चांदी 700 रुपये से ज्यादा हुई महंगी
Leave a Reply