पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म हो गया है, महाशिवरात्रि, होली व रंगपंचमी पर जमकर उड़ेगी गुलाल व रंग. अब रात भर शादियों में मेहमान शामिल हो सकेगें. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर करीब करीब समाप्त होने के बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी कम हो गया है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने अपील की है कि होली-रंगपंचमी सहित सभी त्योहारों पर लोग सावधानी बरतें, मास्क का उपयोग करे, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, सावधानी बरतना अभी भी जरुरी है. हालांकि कोरोना के चलते लगाए गए सभी प्रतिबंधों को पहले ही हटा दिया गया था, शादी में मेहमानों की संख्या से लेकर सभी प्रतिबंध समाप्त हो गए थे, रात्रिकालीन कर्फ्यू को भी आज सीएम श्री चौहान ने समीक्षा बैठक में खत्म करने की घोषणा कर दी. गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर में एमपी में लोग संक्रमित हुए है लेकिन कोई भयावह स्थिति नहीं बनी, जिसका कारण था कि पर्याप्त स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पहले से ही कर ली गई थी, लोगों ने कोविड के नियमों का पालन भी किया, अधिकतर लोग वैक्सीनेटेड हो चुके थे, जिसके चलते कोरोना तीसरी लहर हावी नहीं हो पाई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन
मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल
मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी
मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड
मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु
Leave a Reply