देश बदलने का दावा था, ड्रेस बदलते रह गए! प्रधानमंत्री या परिधानमंत्री?

देश बदलने का दावा था, ड्रेस बदलते रह गए! प्रधानमंत्री या परिधानमंत्री?

प्रेषित समय :21:47:04 PM / Tue, Feb 22nd, 2022
प्रदीप द्विवेदी. पीएम नरेंद्र मोदी का देश बदलने का दावा था, लेकिन इतने वर्षों में वे केवल ड्रेस बदलते ही रह गए!
इसीलिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि- वे प्रधानमंत्री या परिधानमंत्री?
यकीनन, प्रधानमंत्री पद पर रहे नेता जब कहीं जाते हैं, तो स्थानीय परंपराओं के अनुरूप उनका स्वागत तो होता ही है, कई बार उन्हें स्थानीय ड्रेस भी भेंट की जाती हैं, लिहाजा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आदि की भी कुछ तस्वीरें ऐसी ड्रेस में हो सकती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो पद की सारी मर्यादाएं ही छोड़ दी हैं और यही वजह है कि पीएम मोदी की जो हीरो इमेज 2014 में थी और जो आज है? उसमें जमीन-आसमान का अंतर है!
ड्रेस ही नहीं, उनकी अति-नाटकीयता, रोना-धोना आदि अब संवेदना नहीं जगाते, हास्य पैदा करते हैं?
लगता है, जैसे वे किसी फिल्म में काम कर रहे हैं!
उनके भाषण टेलीप्रॉम्प्टर, उनका फोकस फोटोग्राफी, उनका लिखना हवा-हवाई और जाने क्या-क्या?
इसी नाटकबाजी के मद्देनजर प्रमुख एडवोकेट प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया- यह स्वीकार करना होगा, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में उनका कोई समकक्ष नहीं है!
इधर, चुनावी हंगामे के बीच एक खबर दब के रह गई कि- पीएम मोदी के फौजी वर्दी पहनने पर प्रयागराज की कोर्ट ने पीएमओ को भेजा नोटिस, अब 2 मार्च को होगी सुनवाई!
खबर यह है कि- प्रयागराज (पहले- इलाहाबाद) की जिला अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दाखिल निगरानी याचिका पर प्रधानमंत्री कार्यालय को नोटिस जारी किया है और इस मामले की सुनवाई 2 मार्च को होगी.
जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने अधिवक्ता राकेश नाथ पांडेय की ओर से प्रस्तुत निगरानी याचिका पर एडवोकेट की बहस को सुनने के बाद यह आदेश दिया.
खबरों की मानें तो- प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ राकेश नाथ पांडेय ने धारा 153 (3) में प्रार्थना-पत्र पेश करके प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किए जाने का अनुरोध किया था.
यह मामला कश्मीर के नौशेरा में पीएम मोदी द्वारा सेना की वर्दी पहनने का है, जिसमें आरोप लगाया था कि 4 नवंबर, 2021 को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना की वर्दी पहनी थी, जो धारा 140 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दंडनीय अपराध है, इसलिए पीएम के खिलाफ केस लिखा जाना चाहिए.
बहरहाल, पीएम मोदी की ऐसी ही अति-नाटकीयता को लेकर मजेदार कमेंट भी लगातार आ रहे हैं....

Prashant Bhushan @pbhushan1
One has to admit, he has no peer in a fancy dress competition!

https://twitter.com/pbhushan1/status/1495659543359270913
Urvish Kothari ~ उर्वीश कोठारी  @urvish2020
कुर्सी सलामत तो पगडियां बहुत! (गुजराती कहावतः सर सलामत तो पगडीयां बहुत!)
https://twitter.com/urvish2020/status/1496043346745503746
Rajeev Dhyani•राजीव @rajeevdhyani
इसमें न्यूज़ क्या है? साढ़े सात साल से ढोल ही तो बजा रहे हैं!
https://twitter.com/rajeevdhyani/status/1478397184777334803
Shyam Rangeela @ShyamRangeela
आज वो मोर बनकर कौन घूम रहा था…? उस से मिलकर कुछ बात करनी है!
पप्पूगिरी में भी मोदीजी ने तगड़ी मात दे दी है राहुल गांधी को?
नेहरूजी ही नहीं, अटलजी भी 70 साल में कुछ खास नहीं कर पाए मोदीजी के मुकाबले?  
लोकतंत्र का स्पंदन अब फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.... 
कृषि कानून 20, तो किसान आंदोलन 21....
https://twitter.com/Rajendradhodap2/status/1466060338298642435/photo/1
Bhagat Ram @bhagatram2020
हमारे देश के लोग भी कमाल हैं? विकास करने पर तो मोदीजी को वोट देंगे नहीं, कीर्तन करने पर दे देंगे!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी ने कहा- पूर्वोत्तर की तकलीफों को कांग्रेस ने नहीं समझा, संस्कृति और पहनावे का उड़ाते हैं मजाक

शिक्षा मिशन पर बोले पीएम मोदी- नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी भारत की शिक्षा व्यवस्था में अभूतपूर्व कदम

मणिपुर में 6 बैन आर्म्ड ग्रुप पीएम मोदी के दौरे का करेंगे बहिष्कार, कहा- पूरी तरह से रहेगा लॉकडाउन

कमाल है! मोदीजी दरगाह में चादर चढ़ाएंगे, वे हिजाब उतारवाएंगे?

पीएम मोदी ने किया Bio CNG Plant का उद्घाटन, कहा- इंदौर का नाम लेने के बाद मन में आता है स्वच्छता का ख्याल

Leave a Reply