जबलपुर में नाबालिगों की गैंग बनाकर चोरी की वारदात करता रहा बदमाश, 4 गिरफ्तार

जबलपुर में नाबालिगों की गैंग बनाकर चोरी की वारदात करता रहा बदमाश, 4 गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:03:15 PM / Wed, Feb 23rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में नाबालिगों की गैंग बनाकर वाहन चोरी की वारदातें करने वाले बदमाश मयुर ग्वालवंश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने मयूर के तीन नाबालिग साथियों को भी हिरासत में लेकर चोरी की गई पांच मोटर साइकलें बरामद की है.

                       पुलिस के अनुसार हाथीटोल जीसीएफ थाना घमापुर निवासी मयूर ग्वालवंश उम्र 18 वर्ष ने तीन नाबालिगों को साथ में रखकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर साइकलें चोरी करना शुरु कर दिया, चारों ने मिलकर घमापुर, ओमती, गढ़ा व पाटन क्षेत्र से मोटर साइकलें चोरी की, इसके बाद शहर में बेचने के लिए घूमने लगे, आज गैंग के दो नाबालिग सदस्य वाहन लेकर घमापुर क्षेत्र में घूम रहे थे, तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोककर कागजात के बारे में पूछताछ शुरु कर दी, संदेह होने पर थाना लाकर पूछताछ की तो पता चला कि मयूर ग्वालवंश के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातें करते है, पुलिस ने मुख्य आरोपी मयूर ग्वालवंश व उसके तीनों नाबालिग साथियों को हिरासत में लेकर पांच मोटर साइकलें बरामद की है, जिन्हे चारों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी किया था.

आरोपियों को पकडऩे में घमापुर टीआई जीआर चंद्रवंशी, एसआई योगेन्द्रसिंह, दिलीप मिश्रा, एएसआई केके पांडेय, प्रधान आरक्षक राकेश पांडेय, गोपाल, राजकुमार छिरा, आशुतोष, भूपेन्द्र राघव, सूरज, सुनील पटैल, विद्यासागर, मुनीम, डिगेन्द्र की सरहानीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

Leave a Reply