सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस के कोच में बैतूल के पास लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस के कोच में बैतूल के पास लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

प्रेषित समय :15:01:31 PM / Wed, Feb 23rd, 2022

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल स्टेशन के समीप आज बुधवार की सुबह 8.30 बजे के लगभग सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस में एक जनरल बोगी में अचानक आग लग गई. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. तत्काल ट्रेन को चेन पुल कर बैतूल स्टेशन से कुछ पहले रुकवाया गया. इसके बाद धीरे-धीरे बैतूल स्टेशन तक लाया गया. यहां फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार आज सुबह सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस की पीछे से तीसरे नम्बर की बोगी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. संभावना जताई जा रही है कि किसी यात्री के द्वारा जलती हुई बीड़ी इलेक्ट्रिक बॉक्स में डाल देने से हुए शार्ट सर्किट से आग लगी है. आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में ट्रेन को बैतूल में अंडर ब्रिज के पास रोका गया. यहाँ ट्रेन रुकते ही यात्री कोच से कूद पड़े और पैदल बैतूल स्टेशन पहुंचे. इधर ट्रेन को धीरे-धीरे बैतूल स्टेशन तक लाया गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. करीब आधा घण्टे तक ट्रेन रुकने और आग बुझाने के बाद ट्रेन को बैतूल से रवाना कर दिया गया. इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

8 मार्च को पेश होगा मध्य प्रदेश का बजट, अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज मिलने के हैं आसार

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने MPPSC 2019 भर्ती प्रक्रिया में 27 ओबीसी आरक्षण पर लगाई रोक

मध्य प्रदेश के सारणी ताप गृह की 4 इकाईयों को बंद करने की तैयारी

Leave a Reply