बलात्कार का मामला दर्ज होते ही पुलिस सब-इंस्पेक्टर फरार, पीडि़ता के हड़पे 25 तोला सोने के जेवर

बलात्कार का मामला दर्ज होते ही पुलिस सब-इंस्पेक्टर फरार, पीडि़ता के हड़पे 25 तोला सोने के जेवर

प्रेषित समय :20:29:55 PM / Wed, Feb 23rd, 2022

पलपल संवाददाता, उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन में इंदौर की महिला को बंधक बनाकर बलात्कार करने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, इसके बाद से विकास देवड़ा फरार हो गया, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है. सब-इंस्पेक्टर विकास देवड़ा ने महिला के 25 तोला सोने के जेवर हड़प लिए, इसके बाद  वह संपत्ति हड़पने की कोशिश कर रहा था, जिसपर महिला ने एसआई विकास देवड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

                                इंदौर निवासी महिला ने बताया कि करीब 6 माह पहले सोशल मीडिया फेसबुक पर एसआई विकास देवड़ा से दोस्ती हुई, इस दौरान दोनों के बीच बातचीत होती रही, बातचीत के दौरान ही विकास ने अपने प्रेम का इजहार कर दिया, इसके बाद उज्जैन बुलाकर एक फ्लैट में ले गया, जहां पर झांसे में लेकर वरमाला डालने के फोटो ले लिए, फिर बंधक बनाकर बलात्कार किया. इसके बाद से ही प्रताडऩा का सिलसिला शुरु हो गया, रात 9 बजे बजते ही शराब पीकर महिला के साथ मारपीट की जाती रही, उसे रोज नई लड़कियां चाहिए होती थी. यहां तक कि एसआई विकास देवड़ा ने पीडि़ता के 25 तोला सोने के जेवर हड़प लिए, फिर वह संपत्ति हड़पने की साजिश रचने लगा, महिला ने जब उसका विरोध किया तो मारपीट की जाने लगी, यहां तक कि हाथ तोड़ दिया गया. आसपास के लोगों को जानकारी लगी तो उन्होने हौसला दिया तो महिला ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, जिसपर एसआई विकास देवड़ा के खिलाफ चिमनगंज थाना में प्रकरण दर्ज कर लिया गया. विकास को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमों ने देवास रोड स्थित, रतलाम में पैतृक आवास पर दबिश दी लेकिन विकास देवड़ा नहीं मिला, पुलिस द्वारा सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा को पकडऩे के लिए लगातार जुटी हुई है. इधर एसपी सत्येन्द्र शुक्ला ने सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा को सस्पेंड कर दिया है, 

यह भी पढ़े: पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने महिला को बंधक बनाकर किया रेप..!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

Leave a Reply