यूक्रेन से भारत लौटने वाले विमानों का महंगा हुआ किराया, मेडिकल छात्र परेशान

यूक्रेन से भारत लौटने वाले विमानों का महंगा हुआ किराया, मेडिकल छात्र परेशान

प्रेषित समय :09:09:17 AM / Thu, Feb 24th, 2022

पटना. यूक्रेन और रूस के बीच के ताजा तनाव ने वहां फंसे बिहारी छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है. कई छात्र घर लौटना चाहते हैं लेकिन अब हवाई टिकटों का टोटा हो गया है. जिन्हें टिकट मिल भी रहा है उन्हें अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. छात्र कई एजेंट से संपर्क में भी हैं. इधर, मीडिया में आ रही युद्ध की स्थिति के खबरों से परिजनों का तनाव हर क्षण बढ़ रहा है.

बोधगया के करीब दो दर्जन से अधिक छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उनके अभिभावक टिकट बुकिंग की व्यवस्था में जुटे हैं. सरकार की घोषणा के बाद फ्लाइट में टिकट बुकिंग की होड़ शुरू हो गयी है. चार्टर्ड फ्लाइट का किराया 50 हजार रुपये तक पहुंच चुका है. पहले 30 से 35 हजार रुपये के बीच टिकट हो जाता था. कई छात्रों के साथ वीजा की भी समस्या है.

रेगुलर फ्लाइट की संख्या कम है और आने वालों की संख्या अधिक है. सरकार द्वारा चार्टर्ड फ्लाइट की जो घोषणा की गई है, उसमें आने वालों को खुद अपने टिकट का किराया देना पड़ रहा है. टिकट बुकिंग में छात्र जुटे हैं. बोधगया के ज्यादातर छात्र यूक्रेन के खारखिव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रूस-यूक्रेन में युद्ध हुआ तो भारत में महंगी हो जाएंगी कई चीजें

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए Air India का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, विशेष विमान थोड़ी देर में पहुंचेगा कीव

यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक शुरू, भारत ने सभी से संयम बरतने की अपील की

रूस ने यूक्रेन के दो प्रांतों को अलग देश के तौर पर दी मान्यता, राष्ट्रपति पुतिन ने किया ऐलान

अमेरिकी खुफिया एजेंसी का दावा- यूक्रेन के पास तैनात हैं 1.50 लाख रूसी सिपाही, पुतिन ने दे दिया हमले का आदेश

Leave a Reply