यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक शुरू, भारत ने सभी से संयम बरतने की अपील की

यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक शुरू, भारत ने सभी से संयम बरतने की अपील की

प्रेषित समय :08:40:27 AM / Tue, Feb 22nd, 2022

मास्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है. रूस के इस फैसले से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की पश्चिम देशों की आशंका के बीच तनाव और बढ़ेगा. राष्ट्रपति की सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद पुतिन ने यह घोषणा की और इसी के साथ मॉस्को समर्थित विद्रोहियों और यूक्रेनी बलों के बीच संघर्ष के लिए रूस के खुलकर बल और हथियार भेजने का रास्ता साफ हो गया है.  पुतिन के इस फैसले की अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया जैसा देशों ने निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक शुरू हो चुकी है. पश्चिमी देशों को इस बात का डर है कि रूस किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है और वह पूर्वी यूक्रेन में झड़पों को हमला करने के लिए बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में ब्रिटेन ने कहा है कि रूस को यूक्रेन के दो हिस्सों को अलग देश का मान्यता देने वाला फैसला वापस लेना चाहिए. भारत ने कहा, ''तत्काल प्राथमिकता रूस-यूक्रेन संकट को कम करना है. हम सैन्य वृद्धि बर्दाश्त नहीं कर सकते. हम हर तरफ से संयम बरतने का आह्वान करते हैं. हमें विश्वास है कि इस मुद्दे को केवल कूटनीतिक बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है. हमें तनाव को कम करने की कोशिश करने वाली पार्टियों द्वारा की गई हालिया पहलों को जगह देने की जरूरत है.''

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने रूस-यूक्रेन संकट पर यूएनएससी की आपात बैठक में भारत का पक्ष रखा. उन्होंने कहा, ''रूसी संघ के साथ यूक्रेन की सीमा पर बढ़ता तनाव गहरी चिंता का विषय है. इन घटनाक्रमों से क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को कमजोर होने की संभावना है.''  भारत ने कहा, ''हम सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करते हैं. हमें विश्वास है कि इस मुद्दे को केवल राजनयिक बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है. हमें उन पक्षों द्वारा हाल ही में की गई पहलों को जगह देने की जरूरत है जो तनाव को दूर करना चाहते हैं.'' यूएनएससी की बैठक में अमेरिका ने कहा, ''कल अमेरिका अंतरराष्ट्रीय कानून के स्पष्ट उल्लंघन के लिए रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए और कदम उठाएगा. हम और हमारे सहयोगी स्पष्ट हैं कि यूक्रेन पर और आक्रमण करने के लिए रूस द्वारा त्वरित और गंभीर प्रतिक्रिया दी जाएगी. इस समय कोई भी किनारे पर खड़ा नहीं हो सकता.''

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूक्रेन से तनाव के बीच रूस ने दिखाई ताकत, ड्रिल में बैलिस्टिक क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण

यूक्रेन संकट पर भारत के स्टैंड से खुश हुआ रूस

यूक्रेन का दावा- सीमा पर 1.5 लाख रूसी सैनिक तैनात, विद्राेही भी कर रहे हैं गोलाबारी

देवदूत बनी एयर इंडिया: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए 22 फरवरी से ऑपरेट करेगी तीन फ्लाइट्स

नई सैटेलाइट तस्वीरों में बड़ा खुलासा, यूक्रेन को घेर रहा रूस, सैनिक और तोपखाने की हो रही तैनाती

Leave a Reply