कीव. रूस के साथ युद्ध की आशंका के बीच पूर्वी यूक्रेन में फिर से धमाके की आवाज सुनी गई है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के पोर्ट सिटी मारियुपोल में गुरुवार सुबह करीब 3:30 बजे धमाके की आवाज सुनी गई. ये जगह रूसी सीमा से 30 मील दूर है. आशंका जताई जा रही है कि इस इलाके में रूसी सेना ने गोलीबारी की है. वहीं अलगाववादियों के हमले में यूक्रेन के दो सैनिकों की मौत की खबर है. इस बीच रूस ने बैलेस्टिक और क्रूज मिलाइलों के परीक्षण के साथ परमाणु युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है.
वीडियो फुटेज में मारियुपोल में रात के आसमान में धुएं के बादल उठते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया कि ऐसा गोलाबारी के कारण हुआ या फिर धमाका ही हुआ है.
इससे पहले पूर्वी यूक्रेन में कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ. ये घटना जोनेट्स्क शहर में हुई. जहां रूस समर्थक अलगाववादियों का कब्जा है. यहां गैस पाइपलाइन में भी आग लग गई. रूस समर्थक अलगाववादियों ने इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया. बुधवार को भी यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल से गोले दागे गए थे. इसमें एक स्कूल को काफी नुकसान पहुंचा था. नए धमाके से तनातनी और बढ़ गई. यूक्रेन और रूस दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इन धमाकों को युद्ध के ट्रेलर के तौर पर देखा जा रहा है.
अमेरिका ने दी चेतावनी
इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले 48 घंटे में रूस बड़े पैमाने पर आक्रमण कर सकता है. इस चेतावनी में कहा गया है कि रूस यूक्रेन पर हमला करने की सभी तैयारियों को पूरा कर चुका है. यह भी बताया गया है कि तनाव शुरू होने के बाद आज रूस ने पहली बार यूक्रेनी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है. एक रूसी टोही विमान ने यूक्रेन के ऊपर से उड़ान भरते हुए रेकी की है. एक दिन पहले ही रूसी संसद ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को विदेश में सैन्य तैनाती का पूरा अधिकार दिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिका और ब्रिटेन के बाद अब जापान ने भी लगाए रूस पर प्रतिबंध
यूएसए ने कहा- पुतिन की जिद से अब जंग का खतरा, यूके ने रूस के 5 बैंकों को बैन किया
यूएसए ने कहा- पुतिन की जिद से अब जंग का खतरा, यूके ने रूस के 5 बैंकों को बैन किया
रूस ने यूक्रेन के दो प्रांतों को अलग देश के तौर पर दी मान्यता, राष्ट्रपति पुतिन ने किया ऐलान
Leave a Reply