सोना 1,600 रुपये से ज्यादा हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में आया उछाल

सोना 1,600 रुपये से ज्यादा हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में आया उछाल

प्रेषित समय :19:09:42 PM / Thu, Feb 24th, 2022

नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने से निवेश का सुरक्षित विकल्प समझी जाने वाली आस्तियों में लिवाली बढ़ने की वजह से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,656 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 51,627 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 2,350 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 66,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,917 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

रूस द्वारा यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा के बाद गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 102 पैसे की गिरावट के साथ 75.63 प्रति डॉलर के स्तर पर रह गया है. न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में रुपये के मूल्य में गिरावट के बाद सोने की कीमतों में तेजी आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर कीमत में 1,656 रुपये की तेजी आई है. उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बाद रूस पर गंभीर प्रतिबंधों की आशंका के चलते निवेश के सुरक्षित विकल्पों में निवेश बढ़ने के कारण सोने में तेजी आई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा है. जबकि, चांदी की कीमत भी बढ़त के साथ 25.07 डॉलर प्रति औंस हो गई है. पटेल ने कहा कि कॉमेक्स में गुरुवार को हाजिर सोने की कीमत 1.80 फीसदी की तेजी के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस हो गई है, जिससे यहां सोने में तेजी आई.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में उछाल

अब शेयरों की तरह खरीद-बेच सकेंगे सोना, सोमवार से शुक्रवार तक होगी ट्रेडिंग

सोना हुआ महंगा, चांदी में 932 रुपये की तेजी

सोना और चांदी की कीमतों में हुआ इजाफा, 10 ग्राम सोना अब इतने का मिल रहा

सोना हुआ महंगा, चांदी का भाव 500 रुपये से ज्यादा टूटा

Leave a Reply