नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के साथ तनाव को वार्ता के जरिए सुलझाने की अपील की. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत में यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दे को भी उठाया है. खास बात है कि गुरुवार को रूस ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. जिसके चलते पुतिन को कई अमेरिका समेत कई देशों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन के संबंध में ताजा घटनाक्रमों से अवगत कराया. वहीं, पीएम मोदी ने दोहराया कि रूस और नाटो समूह के बीच मतभेदों को केवल ईमानदार वार्ता के जरिए ही सुलझाया जा सकता है. पीएम मोदी ने तत्काल हिंसा रोकने की अपील करते हुए सभी पक्षों से कूटनीतिक बातचीत और संवाद की राह पर लौटने के ठोस प्रयास करने का आह्वान किया.
पीएम मोदी ने गुरुवार को पुतिन से बातचीत के दौरान यूक्रेन में भारतीय नागरिकों और खासतौर से छात्रों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की. उन्होंने रूस को बताया कि इन नागरिकों की देशवापसी भारत के लिए प्राथमिकता है. पीएमओ ने जानकारी दी कि दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए हैं कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखेंगे.
मोदी-पुतिन वार्ता के बारे में रूसी बयान में कहा गया कि बातचीत के दौरान पुतिन ने डोनबास की नागरिक आबादी के खिलाफ ‘कीव की आक्रामक कार्रवाई’ के बुनियादी आकलन के साथ-साथ मिन्स्क समझौतों को तोड़ने के उद्देश्य से यूक्रेन की ‘विनाशकारी नीति’ को रेखांकित किया. रूस के बयान में कहा गया, ‘इन परिस्थितियों में, और रूस के लिए अस्वीकार्य यूक्रेन के क्षेत्र में अमेरिका तथा उसके नाटो सहयोगियों के सैन्य घटनाक्रम के चलते एक विशेष सैन्य अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-व्लादिमीर पुतिन ने किया युद्ध का खुला ऐलान, यूक्रेन में किसी भी वक्त घुसेगी रूसी सेना
यूएसए ने कहा- पुतिन की जिद से अब जंग का खतरा, यूके ने रूस के 5 बैंकों को बैन किया
रूस ने यूक्रेन के दो प्रांतों को अलग देश के तौर पर दी मान्यता, राष्ट्रपति पुतिन ने किया ऐलान
Leave a Reply