नई दिल्ली. यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं. बता दें कि ये खबर उस समय सामने आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूक्रेन मामले पर एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी और विदेश मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद हैं.
बता दें कि यूक्रेन पर जारी रूसी हमले के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि भारत इस समय पावरफुल ग्लोबल प्लेयर बन चुका है और उसे इस मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच अच्छे संबंध हैं, ऐसे में हमें यकीन है भारत के प्रधानमंत्री की बात रूसी राष्ट्रपति जरूर सुनेंगे.
भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि इस समय यूक्रेन में जिस तरह के हालात बन चुके हैं उसे देखते हुए हम भारत से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हैं. भारत अब पावरफुल ग्लोबल प्लेयर है. ऐसे में भारत को दूसरे बड़े देशों की तरह ही इस मामले में अपनी भूमिका दिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं. उनका सभी देश के नेता पूरा सम्मान करते हैं. भारत के रूस के साथ काफी अच्छे संबंध हैं.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच NATO के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि अगर रूस ने इसी तरह से यूक्रेन पर हमला जारी रखा तो उसके हमले का जवाब देने के लिए हमने 100 से अधिक लड़ाकू विमानों को हाई अलर्ट पर रखा है. जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने के लिए 100 से अधिक लड़ाकू विमान और भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक युद्धपोत हाई अलर्ट पर हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध होने से 8 साल में पहली बार ब्रेंट क्रूड का भाव 105 डॉलर प्रति बैरल के पार
एमपी की बेटी यूक्रेन में फंसी, टिकट दिलाने के नाम पर मां के साथ 42 हजार की ठगी
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने सरकार ने बनाया खास प्लान, विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
Leave a Reply