शेयर बाजार में 7 दिनों की गिरावट के बाद भारी तेजी, सेंसेक्स 1328 पॉइंट्स बढ़कर 55858 पर बंद

शेयर बाजार में 7 दिनों की गिरावट के बाद भारी तेजी, सेंसेक्स 1328 पॉइंट्स बढ़कर 55858 पर बंद

प्रेषित समय :16:54:35 PM / Fri, Feb 25th, 2022

मुंबई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज जबरदस्त तेजी में रहा. अंत में 1,328 पॉइंट्स  बढ़कर 55,858, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 421 अंक बढ़त के साथ 16,669 पर बंद हुआ.

लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 250.07 लाख करोड़ रुपए रहा जो गुरुवार को 242.28 लाख करोड़ रुपए था. कल निवेशकों को 13.4 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. सेंसेक्स आज 792 अंक ऊपर 55,321 पर खुला था. इसने 56,183 का ऊपरी और 55,299 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 में से 29 शेयर्स बढ़त में रहे. एकमात्र नेस्ले में मामूली गिरावट रही.

इंडसइंड सबसे ज्यादा बढ़ा

बढऩे वाले प्रमुख शेयर्स में टाटा स्टील 6.33 प्रतिशत बढ़ा. इसके बाद इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस 5-5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े जबकि एनचीपीसी और टेक महिंद्रा 4-4 प्रतिशत से ज्यादा तेजी में रहे. एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, विप्रो, टीसीएस, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक के स्टॉक 3त्न से अधिक तेजी में रहे.

इसी तरह से एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी डॉ. रेड?डी, एयरटेल, टाइटन अल्ट्राटेक और एसबीआई के शेयर्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही. मारुति, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के भी शेयर्स बढ़त में रहे. सेंसेक्स के 301 शेयर्स अपर और 296 लोअर सर्किट में रहे. इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा का उतार-चढ़ाव नहीं हो सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में उछाल: 876 अंक चढ़कर सेंसेक्स 55,300 के पार, Nifty 16500 के ऊपर खुला

रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद शेयर बाजार में छाया मातम, सेंसेक्स 2700 और निफ्टी 815 अंक गिरकर हुआ बंद

शेयर बाजार में नया फॉर्मूला, एक दिन में ट्रांसफर होंगे पैसे और शेयर

मंगल के दिन शेयर बाजार में अमंगल: सेंसेक्स 1,200 अंक लुढ़का, 17 हजार से नीचे आया निफ्टी

रूस की सैन्य कार्रवाई से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 1900 अंकों से ज्यादा टूटा

Leave a Reply