नई दिल्ली. गुरुवार के गिरावट के सदमे से भारतीय शेयर बाजार एक ही दिन में बाहर निकल आया. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 1328 अंकों की उछाल के साथ 55,858 तो निफ्टी 410 अंकों की तेजी के साथ 16,658 अंकों पर बंद हुआ है. शेयर बाजार में निवेशकों द्वारा जबरदस्त खऱीदारी देखी गई.
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स के 30 में 29 शेयर हरे निशान में बंद हुए और केवल शेयर लाल निशान में बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी के 50 शेयरों में 47 शेयर हरे निशान में बंद हुए और केवल 3 शेयर ही लाल निशान में बंद हुए.
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दिखाने वाला शेयर टाटा स्टील रहा जो 6.54 फीसदी चढ़कर 1145 रुपे पर बंद हुआ है वहीं इकलौता गिरने वाला शेयर नेस्ले 0.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर कोल इंडिया रहा जो 8.97 फीसदी की तेजी के साथ 163.45 रुपये पर बंद हुआ है. निफ्टी में ब्रिटानिया 0.67 फीसदी गिरकर 3422 रुपये पर बंद हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में नया फॉर्मूला, एक दिन में ट्रांसफर होंगे पैसे और शेयर
रूस की सैन्य कार्रवाई से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 1900 अंकों से ज्यादा टूटा
मंगल के दिन शेयर बाजार में अमंगल: सेंसेक्स 1,200 अंक लुढ़का, 17 हजार से नीचे आया निफ्टी
शेयर बाजार में गिरावट पर शुरुआत, सेंसेक्स 281 अंक गिरा, निफ्टी 17200 के नीचे
Leave a Reply