वॉशिंगटन. अमेरिका ने यूक्रेन पर हमले के लिए जिम्मेदार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूस की सुरक्षा परिषद के 3 सदस्यों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु, और प्रथम उप रक्षा मंत्री और रूस की सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव पर अमेरिकी ट्रेजरी विभान ने आर्थिक प्रतिबंधों को लगाया है. यूएस के ट्रेजरी विभाग ने पहले ही रूस की सुरक्षा परिषद के 11 सदस्यों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका का कहना है कि वह यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए रूस पर गंभीर आर्थिक प्रतिबंधों को लगाना जारी रखेगा. इसके लिए हर स्तर पर अपने भागीदारों और सहयोगियों के साथ लगातार कूटनीतिक उपायों का उपयोग अमेरिका करेगा. जिसका रूस पर गहरा असर महसूस हो.
अमेरिकी सरकार पर पश्चिमी देशों से इस बात के लिए लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह यूक्रेन पर हमले को रोकने के लिए मास्को पर दबाव बढ़ाए. किसी देश के राष्ट्रपति पर अमेरिका का आर्थिक प्रतिबंध लगाना दुर्लभ जरूर है, लेकिन अभूतपूर्व नहीं है. ट्रेजरी विभाग ने एक बयान में प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव एक लोकतांत्रिक संप्रभु देश यूक्रेन पर अकारण और गैर-कानूनी हमले के लिए सीधे जिम्मेदार हैं. अब पुतिन अमेरिका के प्रतिबंध वाली एक ऐसी छोटी सूची में डाल दिए गए हैं, जिसमें उत्तर कोरिया, सीरिया और बेलारूस के नेता शामिल थे. पुतिन के खिलाफ आने वाले समय में अमेरिका और कड़े कदम भी उठा सकता है.
अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने कहा कि इस सप्ताह लगाए गए अन्य प्रतिबंधों से रूसी बैंकों और अमीरों लोगों को निशाना बनाया गया था. इससे रूस की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों तक पहुंच खत्म हो जाएगी और पूंजी जुटाने की उसकी क्षमता पर रोक लगेगी. इससे पहले शुक्रवार को यूरोपीय संघ के देशों और ब्रिटेन ने पुतिन और लावरोव की किसी भी यूरोपीय संपत्ति को जब्त करने पर रजामंदी जाहिर थी. अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने कहा कि वह रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष पर भी प्रतिबंध लगाएगा. रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के खिलाफ कार्रवाई आने वाले दिनों में होगी. इसी सप्ताह अमेरिका ने रूस और जर्मनी को जोड़ने वाली 11 अरब डॉलर की नॉर्ड स्ट्रीम 2 अंडरसी गैस पाइपलाइन को बनाने वाली कंपनी पर प्रतिबंध लगाया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रूस अब डॉलर, पाउंड और यूरो का नहीं कर सकेगा कारोबार, अमेरिका ने लगाया बैन
उज्जैन को 534 किमी लंबी 11 सड़कों की सौगात, गडकरी ने कहा- अमेरिका की तरह होंगी MP की सड़कें
अमेरिका और ब्रिटेन के बाद अब जापान ने भी लगाए रूस पर प्रतिबंध
भारत ने रद्द की अमेरिका से 30 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने की योजना
चीन ने अमेरिका को दी धमकी, कहा- हमसे कॉम्पिटिशन पड़ेगा भारी, पैदा हो सकता है टकराव
अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्रॉड केस में फंसे
Leave a Reply