बिग बाजार के 200 स्टोर अब रिलायंस चलाएगा, फ्यूचर रिटेल स्टोर्स की कमान अपने हाथ में ली

बिग बाजार के 200 स्टोर अब रिलायंस चलाएगा, फ्यूचर रिटेल स्टोर्स की कमान अपने हाथ में ली

प्रेषित समय :16:42:21 PM / Sat, Feb 26th, 2022

नई दिल्ली. अमेजन और फ्यूचर के बीच डील को लेकर चल रही मुकदमेबाजी को लेकर रिलायंस इंडस्ट्री ने बड़ा फैसला लिया है. आरआईएल ने फ्यूचर रिटेल स्टोर्स की कमान अपने हाथ में ले ली है और अपने कर्मचारियों को नौकरियों की पेशकश तक कर डाली है. फ्यूचर, अमेजन के साथ अपने बिजनेस की बिक्री को लेकर अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ रही है.

सूत्रों ने कहा कि रिलायंस रिटेल ने उस जगह पर कब्जा करना शुरू कर दिया है, जिसमें फ्यूचर रिटेल अपने स्टोर जैसे बिग बाजार को चला रहा है और उन्हें अपने ब्रांड स्टोर से बदल दिया है और फ्यूचर रिटेल स्टोर्स के कर्मचारियों को नौकरी देना और उन्हें रिलायंस रिटेल के पेरोल पर लाना भी शुरू कर दिया है. हालांकि अमेजन ने इस पर कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया.

कारोबार जारी रहे इसके लिए कई लैंडलोर्ड ने रिलायंस से कॉन्टैक्ट किया

अगस्त 2020 में सौदे की घोषणा के बाद कई लैंडलॉर्ड ने रिलायंस से कॉन्टैक्ट किया. क्योंकि फ्यूचर रिटेल किराए का पेमेंट नहीं कर पाए. जिसकी बाद रिलायंस ने इन लैंडलोर्ड के साथ लीज समझौतों पर हस्ताक्षर किए और इन परिसरों को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड को सब-लीज पर दे दिया, ताकि इसका कारोबार जारी रह सके.

रिलायंस 30 हजार स्टोर कर्मचारियों को फिर से लाएगी

सूत्रों ने बताया कि ये सभी स्टोर घाटे में चल रहे हैं, जिन्हें रिलायंस अपने कब्जे में ले रही है और शेष स्टोर स्नक्ररु से चलते रहेंगे. इस तरह, स्नक्ररु का घाटा कम हो जाएगा और यह चलता भी रहेगा. हालांकि, अब तक रिलायंस रिटेल के अंतर्गत आने वाले स्टोरों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है. सूत्र के अनुसार, रिलायंस ऐसे जगहों को देखेगी और उनका इस्तेमाल करेगी, ऐसा करने पर रिलायंस लगभग 30 हजार स्टोर कर्मचारियों को फिर से लाएगी.

कदम सभी के हित में

सूत्र ने कहा कि यह कदम बैंकों, लेनदारों और कर्मचारियों सहित एफआरएल के सभी हितधारकों के हित में है, क्योंकि कंपनी का कारोबार जारी है और उसकी कीमत बनी हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेजन पर फिर भड़के एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बोले राष्ट्र का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाए, मालिक जेफ बेजोस पर एफआईआर के निर्देश

अमेजन को बड़ा झटका, फ्यूचर ग्रुप के साथ सबसे बड़ी डील सस्पेंड, सीसीआई ने 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया

ऑनलाइन सल्फास मंगाकर जान देने के मामले में एमपी पुलिस ने अमेजन के दो अफसरों को किया तलब

जहर की ऑनलाइन डिलीवरी: अमेजन कंपनी पर होगी FIR, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया आदेश

पुलवामा हमले में इस्‍तेमाल हुआ रसायन भी अमेजन से खरीदा था: CAIT

Leave a Reply