भारतीय छात्रों के लिए अमेरिकी सरकार का बड़ा फैसला, इस साल कई वीजा के लिए व्यक्तिगत इंटरव्यू से छूट

भारतीय छात्रों के लिए अमेरिकी सरकार का बड़ा फैसला, इस साल कई वीजा के लिए व्यक्तिगत इंटरव्यू से छूट

प्रेषित समय :15:14:25 PM / Sun, Feb 27th, 2022

वाशिंगटन. अमेरिका ने इस साल 31 दिसंबर तक भारत में अपने दूतावासों में छात्रों तथा कामगारों समेत कई वीजा आवेदकों के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होकर साक्षात्कार देने की अनिवार्यता में छूट दी है. अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने भारतीय समुदाय के नेताओं को यह जानकारी दी. जिन आवेदकों को छूट मिली हैं, उनमें छात्र (एफ, एम और अकादमिक जे वीजा), कामगार (एच-1, एच-2, एच-3 और व्यक्तिगत एल वीजा), संस्कृति और असाधारण क्षमता के लोग (ओ, पी तथा क्यू वीजा) शामिल हैं.

दक्षिण एशिया समुदाय के नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एशियाई अमेरिकियों के लिए सलाहकार अजय जैन भूटोरिया ने दक्षिण मध्य एशिया के सहायक विदेश मंत्री डोनल लू से मुलाकात के बाद कहा, वीजा आवेदकों को इस सहयोग की काफी आवश्यकता थी. हमारे दोस्तों और करीबी परिजनों के लिए यह काफी मददगार होगा तथा उनकी कई चिंताएं खत्म हो गईं और असुविधाएं दूर होंगी.

नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोटिस के अनुसार, नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता तथा मुंबई में उसके वाणिज्य दूतावास योग्य आवेदकों को साक्षात्कार देने की छूट का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए 2022 के लिए 20,000 से अधिक ‘अतिरिक्त छूट (ड्रॉपबॉक्स) अपॉइंटमेंट’ जारी करेंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत-रूस के संबंधों को लेकर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा है

अमेरिका ने पुतिन पर लगाया बैन, विदेश मंत्री लावरोव सहित कई नेताओं और अधिकारियों पर भी प्रतिबंध

रूस की अक्ल ठिकाने लगवाने के लिए अमेरिका पहुंचा UNSC, मांगा हमले का अधिकार

Leave a Reply