जबलपुर में दो कुख्यात बदमाशों के अवैध कब्जे जमींदोज, मुक्त कराई गई 1.70 करोड़ रुपए की जमीन

जबलपुर में दो कुख्यात बदमाशों के अवैध कब्जे जमींदोज, मुक्त कराई गई 1.70 करोड़ रुपए की जमीन

प्रेषित समय :15:22:51 PM / Mon, Feb 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर शातिर बदमाशों व भूमाफियों पर एंटी माफिया टीम ने कार्यवाही शुरु कर दी है, जिसके चलते आज बेलबाग टोरिया में कुख्यात बदमाश सावन कंजड़ द्वारा 50 लाख रुपए शासकीय जमीन पर 50 लाख रुपए खर्च कर बनाए गए आलीशान मकान को जमींदोज कर दिया गया, इसी तरह प्रीतम सोनकर द्वारा कब्जा की गई एक करोड़ 20 लाख रुपए की जमीन को मुक्त कराया गया है, जिसमें देशी शराब की दुकान खोली गई थी. एंटी माफिया टीम की कार्यवाही से एक बार फिर हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है.

                               पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुख्यात बदमाश सावन पिता नंदलाल कंजड़ उम्र 35 वर्ष के खिलाफ 22 अपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिसमें जुआंफड़ का संचालन, सट्टा खिलाना, बमबाजी, बलवा, मारपीट के मामले है, जिसकी अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है, सावन कंजड़ ने बेलबाग टोरिया में शासन की 50 लाख रुपए कीमत  25 सौ वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर 50 लाख रुपए की कीमत का आलीशान दो मंजिला मकान का निर्माण कर लिया था, उक्त मकान को आज एंटी माफिया टीम  ने जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया. इसी तरह बेलबाग क्षेत्र के ही कुख्यात बदमाश प्रीतम पिता स्वर्गीय रामलाल सोनकर उम्र 67 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला घमापुर चौक के खिलाफ 8 मामले दर्ज है, जिसने भानतलैया रोड के किनारे शासन की करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए की जमीन पर 10 लाख रुपए खर्ज कर कमरों का निर्माण किया, जिसमें देशी शराब की दुकान संचालित की जा रही थी, उक्त जमीन को भी एंटी माफिया टीम ने जमींदोज कर दिया. बेलबाग टोरिया व भानतलैया क्षेत्र में की गई कार्यवाही से अवैध कारोबारियों व भूमाफियों में हड़कम्प मचा रहा, लोग घरों से बाहर आ गए, यहां तक कि कुछ लोगों ने विरोध  कर कार्रवाई को रोकने की कोशिश की जिन्हे शांत करा दिया गया. गौरतलब है कि घमापुर, बेलबाग व भानतलैया क्षेत्र में इसके पहले भी कुख्यात बदमाशों के अवैध कब्जों को जमींदोज कर शासन की करोड़ों रुपए की जमीन को मुक्त कराया गया है.

जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि माफियाओं को सूचीबद्ध कर  आने वाले दिनों में और बड़ी कार्यवाही की जाएगी. आज कार्रवाई के दौरान एएसपी गोपाल खांडेल, एसडीएम रांझी ऋषभ जैन, सीएसपी आरडी भारद्वाज, अखिलेश गौर, एमपी प्रजापति, टीआई एसएल वर्मा, एसपीएस बघेल, विजय तिवारी, जीआर चंद्रवंशी, निरुपा पांडेय अपने अपने थाना के बल के साथ मौजूद रहे, इसके अलावा हनुमानताल, माढ़ोताल, पुलिस लाइन से निरीक्षक वेदराम हनोते, लोकमन अहिरवार, नगर निगम अतिक्रमण दल प्रभारी सागर बोरकर उपस्थित रहे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

Leave a Reply