पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक बार फिर ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में नकली आईल भरकर बेचने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है, पुलिस ने चंडालभाटा गोहलपुर की दो दुकानों में दबिश देकर सैकड़ों लीटर नकली आईल बरामद किया है, जिसे ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में भरकर बेचा जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में दोनों दुकान के संचालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार चंडालभाटा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आदित्य इंटरप्राइजेज का संचालक शैलेन्द्रसिंह राजपूत निवासी सरस्वति कालोनी अपनी दुकान में ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में नकली आईल भरकर लम्बे समय से बेच रहा था, जहां पर गोहलपुर व क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी तो देखा कि एक युवक पीले रंग की बकेट से आईल निकालकर कंपनियों के डिब्बे में भर रहा था, पुलिस ने मौके से सर्वो आईल, किरसोस्कर आईल, हीरो जेनिविन सुपर प्रीमियम फोरटी आईल कें ब्रांडेड अलग अलग खाली डिब्बे बरामद किए है. शैलेन्द्र सिंह के कब्जे से 900 एमएल वाले सर्वो कम्पनी के 2 नग, कैस्ट्राल आईल के 3 नग भरे हुये, एक नीले रंग ककी 30 लीटर केन में लूज आईल, एक पीले रंग की भारत पैट्रोलियम की 26 लीटर की बकेट जिसमें 4 लीटर लूज आईल भरा, 500 एमएल एवं 1 लीटर की एल्यूमीनियम माप, 6 चुंगी, ढक्कन चिपकाने हेतु गोंद लिक्विड, ढक्कन के नीचे डिब्बे मे लगाई जाने वाली टिकली एवं विभिन्न ब्रांडेड आईल कम्पनियों के लेबिल लगे हुये आईल के खाली 120 डिब्बे जप्त किये गये. इसके बाद पुलिस ने दमोहनाका स्थित नूतन ट्रेडिंग कम्पनी नाम से संचालित दुकान में दबिश दी तो यहां से ड्रम एवं प्लास्टिक की बाल्टियों में भरा हुआ लगभग 150 लीटर लूज आईल एवं विभिन्न कम्पनियों कें पैक एवं खाली डिब्बे मिले. पुलिस ने दुकान संचालक मनीष चौरसिया उम्र 36 वर्ष निवासी उपरैनगंज दीक्षितपुरा को हिरासत में ले लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर से 2 मार्च से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी इंडिगो की फ्लाइट,
जबलपुर में दो कुख्यात बदमाशों के अवैध कब्जे जमींदोज, मुक्त कराई गई 1.70 करोड़ रुपए की जमीन
जबलपुर में 3.88 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य
Leave a Reply