जबलपुर में वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों पर पथराव, तीन सवारी, अधूरा नम्बर होने पर रोका था

जबलपुर में वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों पर पथराव, तीन सवारी, अधूरा नम्बर होने पर रोका था

प्रेषित समय :19:35:58 PM / Tue, Mar 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अपराधियों व बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इस बात का अंदाजा एम्पायर तिराहा पर हुए घटनाक्रम को देखकर लगाया जा सकता है, जहां पर बाईक से जा रहे तीन युवकों को जब पुलिस ने रोक लिया. फिर क्या था तीनों युवकों ने पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करते हुए पथराव कर दिया. बाईक से भागे तीनों बदमाशों को पकडऩे के लिए घेराबंदी की गई लेकिन बदमाश पकड़ से बाहर रहे. केन्ट थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

                                बताया गया है कि एम्पायर टाकीज तिराहा पर यातायात पुलिस का फि क्स प्वाइंट लगा है, जहां पर बीती रात पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान अधूरे नम्बर की मोटर साइकल पर सवार तीन युवक निकले, जिन्हे आरक्षक नयन ठाकुर व एसआई प्रेमलता ठाकुर ने रोका, जिसपर बाईक सवार तीनों युवक आक्रोशित हो गए, उन्होने आरक्षक के साथ धक्का मुक्की करते हुए पथराव कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गई, तीनों बदमाशों ने जमकर अपशब्दों की बौछार किया, जिसे सुनकर आसपास के लोग भी हतप्रभ रह गए. घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रुम को दी गई, आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी की गई लेकिन बाईक सवार तीनों बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर रहे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

Leave a Reply