जबलपुर की तम्बाखू गोदाम में दिल्ली से आई टीम ने छापा मारा, 9 लाख की नकली तम्बाखू बरामद

जबलपुर की तम्बाखू गोदाम में दिल्ली से आई टीम ने छापा मारा, 9 लाख की नकली तम्बाखू बरामद

प्रेषित समय :15:49:53 PM / Wed, Mar 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित माढ़ोताल क्षेत्र की एक गोदाम में दिल्ली से आई टीम ने देर रात दबिश दी, जहां से टीम ने पुलिस की मदद से 9 लाख रुपए की नकली तम्बाखू बरामद की है. उक्त कार्यवाही से तम्बाखू का कारोबार कर रहे व्यापारियों में हड़कम्प मचा रहा.

                              बताया गया है कि जबलपुर में बिहारी लाल देवी प्रसाद एंड कंपनी की ओर से शिकायत की गई थी कि उनके ब्रांड नाम से कारोबार किया जा रहा है, यहां तक कि उनके करीबी ही ट्रेडमार्क का उपयोग कर तम्बाखू की पैकिंग कर धड़ल्ले से कारोबार कर रहे है. दिल्ली की कोर्ट में ये मामला भी चल रहा है जहां से एक टीम गठित की गई, जिसने देर रात ग्राम सूखा माढ़ोताल स्थित गोदाम में छापा मारकर करीब 9 लाख रुपए कीमत की नकली तम्बाखू बरामद की है, इसके अलावा भारी मात्रा में डुप्लीकेट नाम के पैकेट व रैपर भी बरामद किए है, खबर है कि बरामद किए गए माल को बिहारीलाल देवीप्रसाद एंड कंपनी के सुपुर्द कर दिया गया है. गोदाम में छापे की कार्यवाही से तम्बाखू का कारोबार करने वालों में हड़कम्प मचा हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: नमकीन का नमूना मिसब्राण्डेड पाए जाने पर विक्रेता एवं निर्माता पर 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया

एमपी के उज्जैन में युवक के गुप्तांग में कम्प्रेसर से हवा भरकर हत्या का प्रयास, हालत गंभीर

यूक्रेन में भारतीय स्टूडेंट्स के साथ मारपीट, फायरिंग, एमपी की छात्रा ने कहा रोमानिया बार्डर पर पुलिस ने की बर्बरता

Leave a Reply