जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल में कोविड के चलते यात्रियों के सामान रखने के केंद्र क्लॉक रूम को रेल मंत्रालय ने बंद कर दिया था. अब इस सुविधा को रेलवे द्वारा पुन: प्रारम्भ कर दिया गया है. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर बुकिंग एवं पार्सल कार्यालय में बने रेलवे क्लॉक रूम को पुन: प्रारम्भ करने का निर्देश रेलवे बोर्ड से प्राप्त हुआ है.
इस संबंध में मंडल के जबलपुर सहित कटनी, दमोह, सागर, मैहर, सतना, रीवा, नरसिंहपुर, पिपरिया आदि स्टेशनों के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे यात्रियों के लगेज को रखने के क्लॉक रूम को पुन: यथाशीघ्र प्रारम्भ करें. जिससे कि यात्रियों को अपना लगेज रखने की सुविधा प्राप्त हो सके.
उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा 15 रुपये की राशि के भुगतान पर प्रति बैग को रेलवे क्लॉेक रूम में 24 घंटे तक रखने की सुविधा यात्रियों को सुलभ कराई जाती है. यह सुविधा कोविड के उपरांत अब पुन: प्रारम्भ होने से यात्रियों को अब सामान लेकर शहर में भ्रमण पर्यटन स्थल में जाने से असुविधा से बचाव होगा. इस सुविधा के तहत् रेलवे क्लॉक रूम में खान-पान की वस्तुओं को छोड़कर अन्य सभी सामग्रियां स्वीकार की जाती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में आईएसबीटी से बनेगा फ्लाई ओवर, दीनदयाल चौक से कटंगी-पाटन बायपास को जोड़ेगा
जबलपुर में आईएसबीटी से बनेगा फ्लाई ओवर, दीनदयाल चौक से कटंगी-पाटन बायपास को जोड़ेगा
जबलपुर की तम्बाखू गोदाम में दिल्ली से आई टीम ने छापा मारा, 9 लाख की नकली तम्बाखू बरामद
Leave a Reply