जबलपुर में आईएसबीटी से बनेगा फ्लाई ओवर, दीनदयाल चौक से कटंगी-पाटन बायपास को जोड़ेगा

जबलपुर में आईएसबीटी से बनेगा फ्लाई ओवर, दीनदयाल चौक से कटंगी-पाटन बायपास को जोड़ेगा

प्रेषित समय :16:14:10 PM / Wed, Mar 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए एक और फ्लाईओवर आईएसबीटी के पास दीनदयाल चौक से बनेगा, जो कटंगी-पाटन बायपास रोड को जोड़ेगा. जिससे इस रास्ते पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी.

                                        बताया गया है कि दीनदयाल चौक से माढ़ोताल के बीच लम्बा जाम लगता है, इस जाम से निजात दिलाने के लिए एक और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा, प्रस्तावित फ्लाईओवर की लम्बाई 1017 मीटर होगी जो 16 मीटर चौड़ा होगा, 198 मीटर का स्पॉन पाटन, दीनदयाल व कटंगी रोड की ओर बनेगा, इसके अलावा 345 मीटर की रिटेनिंग वॉल का निर्माण होगा. फ्लाईओवर का प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेज दिया गया है, जिसपर बजट में रुपया आवंटित हो जाएगा. फ्लाईओवर बनने से यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों के लिए नया रास्ता मिलेगा, वहीं छोटे वाहन नीचे से संचालित हो सकेगें. गौरतलब है कि दिनों दिन इस रोड पर यातायात का दबाव बढ़ता ही जा रहा है आईएसबीटी, कृषि उपज मंडी, चंडालभाटा ट्रांसपोर्ट नगर से भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे कई बार जाम के हालात भी निर्मित हो जाते है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर की तम्बाखू गोदाम में दिल्ली से आई टीम ने छापा मारा, 9 लाख की नकली तम्बाखू बरामद

जबलपुर में वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों पर पथराव, तीन सवारी, अधूरा नम्बर होने पर रोका था

जबलपुर में वृद्ध महिला कर रही थी गांजा की तस्करी, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

Leave a Reply