वाराणसी के रण में भाजपा ने झोंकी ताकत, पीएम और गृहमंत्री भी मैदान में

वाराणसी के रण में भाजपा ने झोंकी ताकत, पीएम और गृहमंत्री भी मैदान में

प्रेषित समय :09:18:44 AM / Wed, Mar 2nd, 2022

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान बाकी है. खास बात है कि 7वें चरण के मतदान में वाराणसी यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र भी शामिल है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र में पिछली जीत दोहराने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर भाजपा यूवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या तक वाराणसी में मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.

इधर, पीएम ने 3 से 5 मार्च तक वाराणसी में रहने का फैसला किया है, तो वहीं शाह भी सोमवार और मंगलवार को क्षेत्र में रहे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और पार्टी के यूपी प्भारी धर्मेंद्र प्रधान एक सप्ताह से यहां हैं और 5 मार्च तक उनके रहने की संभावना है. इसके अलावा 6वें चरण का प्रचार खत्म होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी वाराणसी का दौरा कर सकते हैं.

जिले की 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर दोबारा जीतने के संदेश के अलावा पार्टी तेज प्रचार से वाराणसी के दो मंत्रियों के खिलाफ जारी सत्ता विरोधी लहर का सामना करने के लिए भी तैयारी कर रही है. खास बात है कि दोनों मंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट में भी शामिल हैं. 2017 चुनाव में भाजपा ने 6 और सहयोगियों ने 2 सीटें जीती थी.

हालांकि, बड़े नामों के प्रचार में शामिल होने से पहले ही भाजपा ने अच्छी तैयारी कर ली थी. गुजरात भाजपा के महासचिव (संगठन) रत्नाकर यहां एक महीने से ज्यादा समय से हैं. अखबार के मुताबिक, एक भाजपा नेता ने कहा, ‘एक साल पहले गुजरात में तैनाती और पदोन्नति से पहले रत्नाकरजी काशी और गोरखपुर क्षेत्रीय इकाइयों में संगठन सचिव थे. चूंकि संगठन स्तर पर उनका नेटवर्क है और वाराणसी क्षेत्र की जनसांख्यिकी की जानकारी है, तो वे हर रोज मंडल से लेकर क्षेत्रीय इकाइयों की बैठक कर रहे थे. वे प्रचार कार्यक्रमों की भी निगरानी कर रहे थे. उदारण के लिए बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक से पहले रत्नाकरजी ने व्यवस्थाओं का ध्यान रखा था.’ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह अरुण कुमार भी बीते कुछ दिनों से वाराणसी में प्रचार कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जेल में बवाल पर वाराणसी में बंदी की मौत के बाद हुआ था उपद्रव, 41 बंदियों पर एफआईआर

जबलपुर के तिलहरी लूटकांड का खुलासा: वाराणसी में पकड़े गए दोनो आरोपी, सगे भाई हैं

वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन बिहार में किन जिलों से गुजरेगी यह हो गया फाइनल, जानें रूट

यूपी: कई राज्यों में नकली कोरोना वैक्सीन की होती थी सप्लाई, वाराणसी में मिला जखीरा

वाराणसी और जौनपुर में ज्वेलर्स पर आयकर छापा, चुनाव प्रचार के लिए करोड़ों रुपये देने का शक

Leave a Reply