खारकीव में घुसी रूसी सेना, मिसाइल हमलों से मचाई भारी तबाही

खारकीव में घुसी रूसी सेना, मिसाइल हमलों से मचाई भारी तबाही

प्रेषित समय :12:01:04 PM / Wed, Mar 2nd, 2022

मास्को. रूसी बलों ने मंगलवार को यूक्रेन के घनी आबादी वाले शहरी इलाकों पर हमले तेज करते हुए यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर के मध्य स्थित एक मुख्य चौराहे और कीव के मुख्य टीवी टावर पर बमबारी की, जिसे यूक्रेन के राष्ट्रपति ने 'आतंक' करार दिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने खारकीव में ‘फ्रीडम स्क्वेयर’ पर रक्तपात के बाद कहा, 'कोई इसे नहीं भूलेगा. इसे कोई माफ नहीं करेगा.’

रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद पूर्वी हंगरी के एक गांव के स्कूल के मैदान में इकट्ठा हुए सैकड़ों शरणार्थियों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे ही हैं, जिनके पति, पिता, भाई और बेटे अपने देश की रक्षा करने और रूसी सैनिकों से लोहा लेने के लिए यूक्रेन में ही रुक गए हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव की निवासी ओल्गा स्क्लीयारोवा (34) ने कहा, 'मेरे भाई अभी युद्ध लड़ रहे हैं. पुरुषों को सीमा पार करने की इजाज़त नहीं है, इसलिए वे हमें सीमा तक छोड़कर युद्ध लड़ने के लिए वापस कीव लौट गए.'

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से कहा कि अमेरिकी लोगों के खिलाफ दांव लगाना कभी ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अधिक हठी और सत्तावादी चीन का दीर्घकालिक मुकाबला करने का सबसे प्रभावी अमेरिकी तरीका अपने लोगों, अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र पर निवेश है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूक्रेन में भारतीय छात्र की बमबारी से मौत; दोस्तों ने कहा- रूसी सेना ने गोली मारी

अमेर‍िका ने 12 रूसी राजनयिकों को किया निष्कासित, जासूसी गत‍िव‍िध‍ियों में शामिल होने का लगाया आरोप

हर हाल में आज ही कीव छोड़ दें भारतीय, यूक्रेन पर रूसी हमलों के बीच इंडियन एंबेसी की एडवाइजरी

यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर रूसी सेना ने किया बड़ा हमला, 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की मौत

सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा, कीव की तरफ बढ़ रहा रूसी सेना का 64 KM लंबा काफिला

Leave a Reply