मोहाली. भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन रहा. रवींद्र जडेजा 45 और आर अश्विन 10 रन के स्कोर पर नाबाद है. ऋषभ पंत 97 गेंदों पर 96 रन बनाकर आउट हुए. सुरंगा लकमल ने दूसरी नई गेंद से उन्हें आउट किया. पंत और जडेजा के बीच 104 रन की पार्टनरशिप हुई.
पंत ने बल्ले से मचाया धमाल
पंत ने पारी के 76वें ओवर में लसिथ एमबुलडेनिया के खिलाफ 22 रन बनाए. उन्होंने पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े. तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. चौथी गेंद डॉट बॉल रही. पांचवीं गेंद पर दो रन बनाए और छठी गेंद पर एक और चौका जमा दिया. 77वें ओवर में चौथी गेंद पर उन्हें फिर स्ट्राइक मिली. इस पर उन्होंने चौका जमाया. पांचवीं गेंद पर एक और छक्का जमा दिया. इस तरह पंत ने इन दो ओवरों की आठ गेंदों पर 32 रन बना दिए.
अय्यर ने गंवाया रिव्यू
भारत का 5वां स्कोर 228 के स्कोर पर गिरा. श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर एलबीडबलू आउट हुए. हालांकि अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए अय्यर ने रिव्यू लिया, लेकिन इसका उन्हें फायदा नहीं मिला. रीप्ले में नजर आया कि गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर ही थी. अय्यर और पंत ने 5वें विकेट के लिए 53 रन जोड़े.
कोहली बने 8 हजारी
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने पारी का 38वां रन बनाने के साथ ही टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की. टीम इंडिया के लिए 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले विराट कोहली छठे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. 100वें टेस्ट में कोहली से शतक की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह 45 रन बनाकर लसिथ एमबुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए हनुमा विहारी के साथ 155 रन पर 90 रन जोड़े.
अर्धशतक बनाकर आउट हुए विहारी
कोहली के विकेट के बाद विहारी भी अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 58 रन बनाकर विश्वा फर्नांडो की गेंद पर बोल्ड हुए. चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर 3 पर खेल रहे हनुमा विहारी ने शानदार बैटिंग करते हुए 58 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 5वां अर्धशतक रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-BCCI को ऑस्ट्रेलिया का झटका, खिलाड़ियों के 6 अप्रैल तक आईपीएल में खेलने पर लगाई रोक
बीसीसीआई ने IPL 2022 के शेड्यूल का किया ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
समझ लीजिए परिवारवादियों का खेल खत्म, एग्जिट पोल का इंतजार मत कीजिए: पीएम मोदी
Leave a Reply