एमपी के जबलपुर में विद्युत सब-स्टेशन पर कार्यत श्रमिक करंट की चपेट में आए, मची चीखपुकार, एक की मौत, दूसरा गंभीर

एमपी के जबलपुर में विद्युत सब-स्टेशन पर कार्यत श्रमिक करंट की चपेट में आए, मची चीखपुकार, एक की मौत, दूसरा गंभीर

प्रेषित समय :19:01:17 PM / Sat, Mar 5th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिविल लाइन क्षेत्र में आज उस वक्त चीख पुकार व भगदड़ मच गई, जब विनोबा भावे विद्युत सब स्टेशन पर सफाई व पुताई का कार्य कर रहे दो श्रमिक करंट की चपेट में आ गए, हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई है, वहीं दूसरे को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर श्रमिक की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है.

                                      पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिविल लाइ स्थित 132 केवी विनोवा भावे सब स्टेशन में रखरखाव का काम चल रहा है, कार्य के दौरान इस क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी, जहां पर ठेका श्रमिक प्रकाश पासी उम्र 28 वर्ष निवासी झंडा चौक रांझी सीढ़ी पर चढ़कर पुताई कर रहा था, उसी सीढ़ी को राजकुमार पंथी पकड़े रहा, अचानक बिजली की सप्लाई चालू हो गई और जिसकी चपेट में आने से प्रकाश व राजकुमार को करंट का जोरदार झटका लगा दोनों को देख सब स्टेशन में काम कर रहे श्रमिकों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई, तत्काल लाइन बंद कराकर दोनों श्रमिकों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने प्रकाश को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं राजकुमार की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. हादसे की खबर मिलते ही अधिकारी पहुंच गए थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

Leave a Reply