जबलपुर में आयोजित शादी समारोह से चोरी हुए 6.45 लाख रुपए के जेवर राजगढ़ में मिले, कढिय़ा सांसी गिरोह के सदस्य की तलाश

जबलपुर में आयोजित शादी समारोह से चोरी हुए 6.45 लाख रुपए के जेवर राजगढ़ में मिले, कढिय़ा सांसी गिरोह के सदस्य की तलाश

प्रेषित समय :21:12:14 PM / Sun, Mar 6th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर के ग्राम तेवर भेड़ाघाट स्थित ओबेराय होटल में आयोजित शादी समारोह से चोरी गए 6 लाख 45 हजार रुपए के जेवर पुलिस की टीम ने राजगढ़ के पचौर से बरामद कर लिए है. पुलिस को आरोपी बादल पाल की तलाश है जिसने अपने कढिय़ा सांसी गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. बादल के पकडऩे जाने पर और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

                               पुलिस के अनुसार शुभलक्ष्मी रेसीडेंसी नेपियर टाउन निवासी घनश्याम अग्रवाल उम्र 61 वर्ष के बेटे मनु अग्रवाल की ग्राम तेवर भेड़ाघाट स्थित होटल ओबेराय में 19 फरवरी को शादी थी, जिसमें शाम 5 बजे के लगभग परिवार के सदस्यों ने मिलकर दुल्हन को चढ़ावा स्वरुप करीब सोने के जेवर दिए, जिन्हे दुल्हन की मां छबिकिरण सोनी ने एक बैग में रख दिया, शाम 6 बजे के लगभग मंडप के नीचे दूल्हे की मां को खुजली होने लगी, जिससे अफरातफरी मच गई, इस बीच जेवरों से भरा बैग चोरी कर लिया गया. रात 8 बजे के लगभग दुल्हन के पिता अजय कुमार सोनी ने देखा कि गहनों वाला बैग गायब है, जिससे हड़कम्प मच गया, इधर से उधर बैग की तलाश की गई लेकिन बैग का कहीं पता नहीं चल सका, पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के फुटेज देखे, जिसमें एक व्यक्ति जेवरों से भरा बैग लेकर भाग रहा है, पुलिस ने आरोपी को पहचान लिया कि यह राजगढ़ के गुलखेड़ी में कढिया सांसी गिरोह का सदस्य बादल पिता कृष्णा पाल है, जिसकी पुलिस ने तलाश शुरु कर दी, इस दौरान खबर मिली कि जेवर लेकर आरोपी कृष्णा पाल पचौर जा रहा है तभी पुलिस ने दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही आरोपी कृष्णा पाल जेवरों से भरा छोड़कर भाग निकला, पुलिस ने जेवर बरामद करते हुए आरोपी कृष्णा पाल को पकडऩे दबिश दी लेकिन उसका पता नहीं चल सका, पुलिस की टीम फरार आरोपी बादल की तलाश में जुटी हुई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

Leave a Reply