पलपल संवाददाता, उज्जैन. मध्यप्रदेश के ग्वालियर के बाद अब उज्जैन में कट्टा क्वीन को पुलिस ने उसके बॉयफे्रंड के साथ गिरफ्तार कर लिया है, कालेज की यह छात्रा व उसका बॉयफें्रड दोस्तों के बीच रौब दिखाने के लिए कट्टा व देशी रिवाल्वर रखकर घूमते रहे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कृतज्ञ भदौरिया एलएलबी का छात्र है तो श्यामा डाबी बीए की स्टूडेंट है , दोनों ने अपने फें्रड सर्किल के बीच रौब झाडऩे के लिए कट्टा व रिवाल्वर लिए फे सबुक पर अपनी फोटो अपलोड कर दी, दोनों स्टूडेंटस अवैध हथियार साथ में रखकर चलते रहे, बीते दिन श्यामा व कृतज्ञ मोटर साइकल से मक्सी रोड से निकले तो प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों को दोनों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई, जिसपर दोनों को पीछा करते हुए पकड़ा, तलाशी लेने के कट्टा, देशी रिवाल्वर व दो कारतूस मिले, पुलिस ने मोबाइल फोन भी चेक किया तो रिवाल्वर व कट्टा के साथ फोटो अपलोड किए गए थे. पूछताछ में छात्रा श्यामा ने बताया कि फें्रड सर्किल में अपना दबदबा कायम रखने के लिए फोटो अपलोड किए थे, पुलिस का कहना है कि दोनों के पास मिले हथियारों में जंग लग चुका है, हालांकि पुलिस ने छात्रा को समझाइश देते हुए घर जाने दिया, इसके बाद मामले में अभी भी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ग्वालियर में भी एक युवती को उसके बॉयफें्रड के साथ कट्टा लेकर घूमते हुए पकड़ा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम
मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन
मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल
Leave a Reply