गुजरात : अहमदाबाद में बागबान समूह के 31 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

गुजरात : अहमदाबाद में बागबान समूह के 31 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

प्रेषित समय :17:02:10 PM / Mon, Mar 7th, 2022

अहमदाबाद. आयकर विभाग ने अहमदाबाद में बागबान समूह के 31 ठिकानों पर छापा मारा. सौ से अधिक आयकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमें इस सर्च व छापे में शामिल है. फूड एंड बेवरेज ग्रुप उर्मिन के अहमदाबाद सिंधु भवन मार्ग सरखेज गांधीनगर हाईवे पर स्थित मुख्यालय पर आयकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सोमवार सुबह सर्च एवं छापे की कार्रवाई शुरू की. उर्मिन ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के 31 व्यापारिक एवं रिहायशी ठिकानों पर करीब 100 टीमें एक साथ सर्च की कार्रवाई कर रही है. कंपनी पर बेनामी संपत्ति एवं अवैध रूप से धन जमा करने का शक है. अभी तक इस छापे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है तथा कंपनी के प्रमोटर तथा भागीदारों के लॉकर एवं बैंक खातों को सील करने की भी अभी तक कोई सूचना नहीं है.

कंपनी एवं इसके मालिकों के आर्थिक व्यवहार तथा दस्तावेजों की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने करोड़ रुपए का अवैध लेन-देन तथा बेनामी संपत्ति का मामला है. आयकर विभाग को लंबे समय से और मेन ग्रुप ऑफ कंपनी की बेनामी संपत्ति एवं अवैध लेनदेन की जानकारी मिल रही थी प्रारंभिक सूचनाएं पुख्ता करने के बाद सोमवार सुबह कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी विविध टीमें बनाकर कंपनी के अलग-अलग कार्यालय एवं इसके प्रमोटर के आवासीय स्थानों पर एक साथ तलाशी एवं छापे की कार्रवाई की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात के शहरों अहमदाबाद और वड़ोदरा से भी हटाया गया नाइट कर्फ्यू, अब आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं

DRI ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर युगांडा मूल के दो नागरिकों के पेट के अंदर छिपी 1.81 किलो वजनी हेरोइन के 165 कैप्सूल बरामद किए

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के दोषियों की सजा को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे मौलाना मदनी

Leave a Reply