पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सराफा कारोबारी को नकली चांदी की सिल्ली देकर शातिर बदमाश असली चांदी के जेवरों लेकर भाग निकले, इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करे हुए दोनों बदमाशों को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के अनुसार सराफा बाजार में कृष्ण कुमार सोनी की दुकान पर दो दिन पहले अभिषेक सोनी व आकाश नामदेव नामक दो युवक आए, जिन्होने करीब 13सौ ग्राम की चांदी की सिल्ली दिखाते हुए कहा कि सिल्ली लेकर इतने ही वजन के जेवर दे दो, कृष्णकुमार ने भरोसे में चांदी की सिल्ली लेकर जेवर दे दिए. कुछ देर बाद कृष्ण कुमार ने संदेह होने पर सिल्ली की जांच की तो पाया कि सिल्ली में सिर्फ चांदी की परत चढ़ी है, ठगी का शिकार हुए सराफा कारोबारी कृष्ण कुमार ने कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आकाश नामदेव व अभिषेक सोनी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होने ठगी की वारदात करना स्वीकार लिया. पुलिस ने दोनों के कब्जे से ठगे गए चांदी के जेवर बरामद करते हुए ठगी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन
पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम
मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल
Leave a Reply