शासकीय सहकारी समिति का सेल्समैन निकला करोड़पति, जबलपुर लोकायुक्त टीम की दबिश में खुलासा

शासकीय सहकारी समिति का सेल्समैन निकला करोड़पति, जबलपुर लोकायुक्त टीम की दबिश में खुलासा

प्रेषित समय :17:39:36 PM / Tue, Mar 8th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. एमपी के कटनी स्थित ग्राम सरसवाही स्लीमनाबाद में शासकीय सहकारिता समिमि का सेल्समैन शिवशंकर दुबे करोड़पति निकला, इस बात का खुलासा आज जबलपुर लोकायुक्त टीम द्वारा दी गई दबिश में हुआ है. सेल्समैन शिवशंकर के पास से करीब 1 करोड़ 63 लाख 32 हजार 761 रुपए की चल-अचल संपत्ति मिली है. लोकायुक्त की टीम द्वारा जांच की जा रही है, जिसमें और भी संपत्ति मिलने की संभावना है.

                                        इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम धरवारा जिला कटनी निवासी शिवशंकर दुबे ग्राम सरसवाही स्लीमनाबाद में शासक ीय सहकारिता समिति में सेल्समैन के तौर पर कार्य करता रहा, इस दौरान शासकीय अनाज में हेरफेर करते हुए करोड़ों रुपए की संपत्ति एकत्र कर ली, इस बात की शिकायत मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने जांच करते हुए आज सुबह 6 बजे के लगभग शिवशंकर के धरवारा स्थित आवास पर छापा मारा, जहां पर जांच के दौरान दो आलीशान मकान, 10 जमीनों के दस्तावेज, सोने, चांदी के जेवर, बैंक खाते, बीमा पालिसी, इन्वेंटरी सहित करीब एक करोड़ 63 लाख 726 रुपए की चल व अचल संपत्ति मिली है. लोकायुक्त टीम द्वारा दी गई दबिश से ग्राम धरवारा से लेकर सरसवाही में चर्चा का माहौल बना रहा, ऐसा कहा जा रहा है कि गरीबों को वितरित किए जाने वाले राशन की कालाबाजारी करते हुए शिवशंकर दुबे ने करोड़ों रुपए चल व अचल संपत्ति एकत्र की है. लोकायुक्त के अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच की कार्यवाही चल रही है और भी संपत्ति का खुलासा होने की संभावना है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में नाबालिग लड़कियों से रेप के मामले में प्यारे मियां को आखिर सांस तक जेल, जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद है प्यारे मियां

एमपी में नाबालिग लड़कियों से रेप करने के मामले में प्यारे मियां को आखिर सांस तक जेल की सजा, जबलपुर सेंट्रल में बंद है प्यारे मियां

एमपी के सतना में लाइव कंसर्ट के बाद अचानक बिगड़ी सपना चौधरी की तबीयत, अस्पताल में हुईं एडमिट

Leave a Reply