बिहार: हेलीकॉप्टर के बाद अब मोटरबोट से शराब के ठिकानों की तलाशी, फुल बॉडी ट्रक स्कैनर से स्कैन होंगी गाड़ियां

बिहार: हेलीकॉप्टर के बाद अब मोटरबोट से शराब के ठिकानों की तलाशी, फुल बॉडी ट्रक स्कैनर से स्कैन होंगी गाड़ियां

प्रेषित समय :15:15:17 PM / Tue, Mar 8th, 2022

पटना. बिहार में शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए सरकार पूरी तरह मुस्तैद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि किसी भी कीमत में शराबबंदी पर समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि शराबबंदी को मजबूती से लागू कराने के लिए हेलीकॉप्टर उड़ाए जा रहे हैं. जरूरत पड़ी तो प्लेन भी उड़ाएंगे लेकिन किसी को  छोड़ेंगे नहीं. प्लेन तो नहीं लेकिन शराबबंदी पर नकेल कसने के लिए सरकार मोटरबोट जरूर पानी में उतारने जा रही है. हाल के दिनों में नदियों के किनारे दियारा क्षेत्रों में शराब बनाने और उसे स्टोर करने के मामले सामने आने के बाद मद्य निषेध विभाग ने शराब के धंधे का पूरी तरह खत्म करने के लिए नदियों या उसके पास वाले इलाकों में गश्ती करने की योजना बनाई है. मद्य निषेध विभाग ने शराब के धंधे पर निगरानी के लिए तीन साल के लिए नदियों में मोटरबोट उतारने की बात कही है

बिहार में अभी शराब तस्करों पर ड्रोन भी नजर रखी जा रही है. ड्रोन की नजर में आने वाले शराब के धंधे वाले जगहों पर पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है. इसलिए बड़े पैमाने पर मोटरबोट का उपयोग करने की योजना बनाई गई है. हालांकि गंगा नदी से लगे इलाकों में मोटरबोट का उपयोग भी किया जा रहा है. आगे इसे दूसरी नदियों में भी बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा. खासकर ड्रोन की नजर में आने वाले शराब के धंधे वाले केंद्रों तक तुरंत पहुंचने में इसका उपयोग होगा. इसके लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगा गया है.

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने जारी टेंडर में कहा है कि विभाग तीन साल के लिए कंपनियों से मोटरबोट की सेवा लेगी. आगे जरुरत पड़ने पर उसके बाद भी एक साल या दो साल के लिए सरकार समान शर्तों पर ही मोटरबोट की सेवा आगे बढ़ा सकती है. मोटरबोट देने वाली कंपनी को ही इनके रखरखाव का भी जिम्मा लेना होगा. इसके साथ ही मद्य निषेध विभाग की ओर से फुल बॉडी ट्रक स्कैनर के लिए भी टेंडर जारी किया गया है

दरअसल दूसरे राज्यों से आने वाली लदी ट्रकों को जांचने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है. फुल बॉडी ट्रक स्कैनर की सहायता से ट्रक से सामान उतारे बिना भी पता चल जाएगा कि ट्रक में अल्कोहलिक पदार्थ तो नहीं है. इसलिए विभाग ने ट्रक स्कैनर के लिए भी टेंडर जारी किया है. मद्य निषेध विभाग इसे राज्य की सीमा पर प्रवेश वाले पांच चेकपोस्टों पर लगाएगी. इसके साथ ही सरकार ने इस तरह का ड्रोन भी लाने का फैसला किया है, जो वाहनों के ऊपर उड़कर उसके अंदर की सामग्री के बारे में जानकारी दे सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार : गया में मेंढक जैसी शक्ल वाले बच्चे का जन्म, बिना गर्दन की बॉडी पर थी बड़ी-बड़ी आंखें

बिहार विधान परिषद चुनाव: कांग्रेस ने की अपने 8 प्रत्याशियों की घोषणा

बिहार को कर्नाटक नहीं बनने देंगे, डॉक्टर ने हिजाब उतार कर आने को कहा तो भड़की महिला, जमकर किया बवाल

Leave a Reply