वाशिंगटन. विश्व बैंक ने कहा कि उसके कार्यकारी बोर्ड ने सोमवार को यूक्रेन के लिए कर्ज व अनुदान के रूप में 72.3 करोड़ डालर के पैकेज को मंजूरी दे दी है. बैंक ने एक बयान में कहा कि पैकेज में पूर्व में लिए गए 35 करोड़ डालर के कर्ज का पूरक भी शामिल है, जिसमें नीदरलैंड्स व स्वीडन की गारंटी के आधार पर 13.9 करोड़ डालर का इजाफा किया गया है. पैकेज में 13.4 करोड़ डालर का अनुदान शामिल है, जिसे ब्रिटेन, डेनमार्क, लातविया, लिथुआनिया व आइसलैंड ने ट्रस्ट फंड के रूप में प्रदान किया है. जापान इसके समानांतर 10 करोड़ डालर की मदद उपलब्ध करा रहा है.
संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि इस राशि को अगले कुछ दिनों में यूक्रेन सरकार को हस्तांतरित कर दिया जाएगा. विश्व बैंक वैसे तो अपने कर्ज के उपयोग के लिए किसी प्रकार की शर्त नहीं रखता, लेकिन उसने कहा है कि तेजी के साथ निर्गत की जाने वाली यह राशि यूक्रेन सरकार को अहम सेवाओं, अस्पताल के कर्मचारियों व पेंशनधारकों को भुगतान तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के संचालन में मदद करेगी.
चेयरमैन डेविड माल्पास ने एक बयान में कहा, विश्व बैंक समूह रूस के हमले और हिंसा का सामना कर रहे यूक्रेन व वहां के लोगों की मदद के लिए त्वरित कार्रवाई कर रहा है. आने वाले महीनों में यूक्रेन को तीन अरब डालर की मदद देने पर काम चल रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महिला क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत पर गूगल ने बनाया शानदार डूडल
Leave a Reply