गुवाहाटी. यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की मतगणना 10 मार्च को होगी. पूरे देश की नजर इन परिणामों पर है. इससे पहले 9 मार्च, बुधवार को असम में महानगरपालिका चुनावों के रिजल्ट जारी हो रहे हैं. यहां कुल 80 नगरपालिका बोर्डों पर मतगणना चल रही है. कुल 977 पार्षद चुने जाने हैं.
अब तक की जानकारी के मुताबिक, भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक है . बता दें, असम म्यूनिसपिल चुनाव 2022 में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है. यही कारण है कि नतीजे जल्दी-जल्दी घोषित हो रहे हैं.
केजरीवाल ने दी बधाई
आम आदमी पार्टी के कर्ताधर्ता अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के उन दो पार्षदों को बधाई दी, जिन्होंने असम नगर पालिका चुनाव में जीत दर्ज की है. तिनसुकिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 एड. धीरज कुमार सिंह जीते हैं, वहीं उत्तर लखीमपुर नगर पालिका वार्ड संख्या 14 से श्रीमती उदिता दास जीतीं हैं.
बिना स्मार्टफोन के मिलेगी यूपीआई आधारित पेमेंट की सुविधा, जानें RBI की क्या है खास तैयारी
Leave a Reply