पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में बिल्डर नरेन्द्र अवस्थी ने हाथीताल कालोनी में जेडीए के प्लाट को अपना बताकर मनोज पांडेय नामक युवक से 11 लाख रुपए हड़प लिए. इस मामले की जानकारी मिलने पर मनोज ने नरेन्द्र अवस्थी से बात की, जिसपर वह पहले तो मामले को निपटाने की बात करता रहा, बाद में धमक ी देने लगा. ओमती थाना पुलिस ने बिल्डर नरेन्द्र अवस्थी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलश शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमिका अपार्टमेंट कटंगा निवासी मनोज पांडेय की जमीन खरीदने के संबंध में बिल्डर नरेन्द्र अवस्थी निवासी बीटी रोड गढ़ा से मुलाकात हुई, जिससे हाथीताल कालोनी में जेडीए का 8 सौ वर्गफुट का प्लाट अपना बताकर दिखाया, जिसे मानते हुए मनोज पांडेय ने 2 मार्च 2013 को एग्रीमेंट कर 3 लाख रुपए दे दिए, इसके बाद 16 अप्रेल 2013 उक्त प्लाट की रजिस्ट्री करने के पहले 11 लाख रुपए दिए. रजिस्ट्री के बाद जब मनोज पांडेय ने मकान निर्माण के लिए बिल्डर से कहा तो प्लाट लेबल कराकर काम को रोक दिया गया, अचानक काम रुकने पर मनोज पांडेय ने जानकारी हासिल की तो पता चला कि उक्त प्लाट जबलपुर विकास प्राधिकरण का है, जिसे नरेन्द्र अवस्थी अपना बताते हुए रजिस्ट्री कर दी, बिल्डर नरेन्द्र अवस्थी से चर्चा की तो उसने फिर भी यही कहा कि सब मैनेज हो जाएगा, अगर जेडीए से हमारा समझौता नहीं हो पाता है तो रुपया ब्याज सहित वापस हो जाएगी, काफी समय बीतने के बाद भी नरेन्द्र अवस्थी से रुपयों की मांग की तो कहा धमकी दी जाने लगी. मनोज पांडेय द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply