पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शंकरगढ़ गोसलपुर में रेत कारोबारी मलखानसिंह के बेटे राहुल उर्फ गोलूसिंह का अपहरण कर चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई, जिसकी कमर के नीचे करीब चाकू से 25 से अधिक वार किए गए है. राहुल का पोस्टमार्टम होने के बाद गुस्साए परिजनों, रिश्तेदारों सहित क्षेत्रीय लोगों ने गोसलपुर तिराहा पर शव रखकर धरना व प्रदर्शन शुरु कर दिया, करीब आधा घंटा तक सड़क पर बैठे लोग हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर उनके मकानों को जमींदोज करने व संपत्ति को जब्त करने की मांग कर रहे थे. शव रखकर प्रदर्शन किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.
बताया गया है कि रेत कारोबारी मलखानसिंह के बेटे राहुल उर्फ गोलू का कंकाल मिलने से गोसलपुर के शंकरगढ़ में सनसनी फैल गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुबह मेडिकल अस्पताल पहुंचा दिया, जहां पर तीन डाक्टरों की टीम ने पीएम किया. इस दौरान पुलिस अधिकारी मेडिकल अस्पताल में ही उपस्थित रहे, शव को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया. राहुल की हत्या किए जाने से गुस्साए परिजनों, रिश्तेदारों सहित क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि गोसलपुर में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है, हृद्यनगर में हुई बच्चे की हत्या का मामला भी आज तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है, यहां पर लम्बे समय से थानाप्रभारी नहीं है, अपराध लगातार हो रहे है, जिनके न पकडऩे जाने के कारण फिर इस तरह की वारदात हुई है. वहीं चचेरे भाई का कहना था कि राहुल की शादी तय हो चुकी थी, हमने टेंट, लाइट तक बुक कर चुके थे, घर में खुशियों का माहौल था, इस बीच इतनी बड़ी घटना हो गई. परिजनों का यह भी कहना था कि दो मार्च की शाम को गोलू गायब हुआ है इतने दिनों पुलिस सुराग नहीं लगा पाई ऐसा तो हम जाकर तलाश कर लाते कम से कम बाडी तो मिल जाती, धरना व प्रदर्शन की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे, जिन्होने लोगों से चर्चा कर आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाने का आश्वासन दिया. करीब आधा बाद धरना समाप्त किया गया, इसके बाद गोसलपुर मुक्तिधाम में चचेरे भाई ने मुखाग्रि दी. गुस्साए परिजनों का यह भी कहना था कि आरोपियों को जल्द पकड़कर उनकी संपत्ति जब्त कर घरों को जमींदोज किया जाए.
तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया, जल्द होगा खुलासा-
इस घटना के बाद से पुलिस अधिकारियों ने और भी सक्रियता दिखाते हुए तीन संदेहियों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ में अह्म सुराग मिले है, ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगें, मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
अपहरण व फिरौती को लेकर कही गुमराह तो नहीं किया गया-
चर्चाओं में यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपियों ने राहुल उर्फ गोलूसिंह की पहले ही हत्या कर दी हो, इसके बाद गुमराह करने के लिए अपहरण व 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर दी, खैर जो भी हो पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में लूट करने कार से आए शातिर बदमाशों को क्षेत्रीय लोगों ने दबोचा
Leave a Reply