गंगापुर सिटी. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता नरेंद्र जैन ने बताया कि आज 09 मार्च को यूनियन की गंगापुर इंजिनियरिंग शाखा का ट्रेड यूनियन एजुकेशन और लीडरशिप डेवलेपमेंट कार्यक्रम पिलोदा स्टेशन पर संपन्न हुआ.
कार्यक्रम के लिए यूनियन के सहायक मंडल सचिव कॉम नरेश मालव एवं वर्कशॉप यूथ सचिव कॉम गौरव कश्यप 12903 मेल से गंगापुर पहुंचे, जहां यूनियन कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहां पर भी उन्होंने रेल कर्मचारियों को संबोधित किया तथा उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण करवाया.
उसके पश्चात सभी मुख्य पदाधिकारी गाड़ी सं 19721 से पिलोदा पहुंचे तथा वहां भी यूनियन की लीडरशिप का जोरदार स्वागत किया गया. इसके पश्चात स्टेशन प्रांगण में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कॉम हरकेश मीणा ने की. कार्यक्रम में उपस्थित युवा रेल कर्मियों को यूनियन के सहा मंडल सचिव कॉम नरेश मालव, वर्कशॉप यूथ सचिव कॉम गौरव कश्यप, मंडल उपाध्यक्ष कॉम नरेंद्र जैन, सहा मंडल सचिव कॉम राजू लाल गुर्जर, शाखा सचिव सुधींद्र मिल्की, कार्य. अध्यक्ष कॉम दिनेश गुर्जर, ब्रजेश जागा ने यूनियन एवं मजदूर आंदोलन के इतिहास, विचारधारा, रेलवे के वार्ता तंत्र, यूनियन की कार्यप्रणाली तथा वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों से अवगत करवाया. कार्यक्रम का संचालन कॉम इमरान खान ने किया. कार्यक्रम में 60 युवा रेल कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा परस्पर संवाद के माध्यम से जिज्ञासा और समस्या का निस्तारण किया.
ट्रेड यूनियन प्रशिक्षण शिविर में इंजीनियर रामदयाल मीणा स्टेशन अधीक्षक पीलोदा श्री नारायण मीणा हरकेश मीणा सुधींद्र मिल्की राजू लाल गुर्जर, बृजेश जागा, दिनेश गुर्जर, हीरालाल महावर, हेमराज गुर्जर, शांति लाल गुर्जर, अमर सिंह गुर्जर, अयूब खान, कैलाश योगी, लाला राम कुमार, जितेंद्र कुमार वर्मा, हाकिम सिंह जाटव, एहसान, संतोष कुमार मीणा, राजेंद्र सिंह जाटव, फतेह सिंह गुर्जर, खेमचंद, दीपेंद्र सिंह जाट, रामनिवास मीणा, राकेश कुमार, शैलेंद्र सिंह जाटव, सरफराज खान, ऋषिकेश मीणा, मुकेश प्रजापत, राम चरण, राजेश कुमार बेरवा, उस्मान खान, ज्ञान सिंह मीणा, बजरंगा बेरवा, बने सिंह मीणा, रामकेश मीणा, रामदयाल मीणा, मोहम्मद इमरान, नेमीचंद, विष्णु कुमार शर्मा, विजेंद्र सिंह मीणा, जयपाल सिंह, वीर सिंह मीणा, सहित दर्जनों रेल कर्मचारी उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान: अलवर में रेप की कोशिश के बाद दलित युवती ने दी जान, 4 दिन बाद भी खुलेआम घूम रहा आरोपी
दिल्ली-पंजाब-राजस्थान में बढ़ रहा न्यूनतम तापमान, उत्तर भारत के इन राज्यों में हो सकती है बारिश
Leave a Reply