वाराणसी. यूपी चुनाव के नतीजों से पहले वाराणसी में ईवीएम से लदी गाड़ी पकड़े जाने के बाद हुए बवाल मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है. ट्रेनिंग वास्ते वाराणसी में पहाडिय़ा मंडी से दो वाहनों में भरकर ईवीएम बाहर ले जाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के बवाल मामले में करीब 300 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. वाराणसी में ईवीएम के मुद्दे पर जारी बवाल को लेकर 300 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पथराव और तोडफ़ोड़ को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है.
पुलिस की मानें तो ईवीएम को लेकर मंगलवार शाम को हुए बवाल में आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीव फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है. सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ईवीएम बदले जाने के अफवाह पर मंगलवार की शाम को सपा समर्थकों ने बवाल किया था. सपाइयों का आरोप है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा रही है, जबकि इस मामले पर डीएम से लेकर चुनाव आयोग तक ने कहा है कि गाड़ी में मिलीं ईवीएम ट्रेनिंग के लिए थीं.
बताया जा रहा है कि ईवीएम के मसले पर बवाल के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया था. आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं के पथराव में एडीजी जोन की गाड़ी को नुकसान हुआ था और उनका चालक घायल हो गया था. चालक की शिकायत पर लपुर पांडेयपुर थाने में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में 300 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि पहाडिय़ा मंडी स्थित मतगणना स्थल पर रखी गई ईवीएम में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए मंगलवार की शाम को सैकड़ों सपाइयों ने हंगामा किया था. पहाडिय़ा मंडी से दो वाहनों में भरकर ईवीएम बाहर ले जाने का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया था. बताया जा रहा है कि पहडिय़ा मंडी में दो वाहन पर ईवीएम लदकर कहीं जा रहा था, तभी मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया. इसके बाद वहां सपाइयों की भीड़ उमड़ पड़ी रौ वहीं धरने पर बैठ गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply