शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 1200, निफ्टी 331 प्वाइंट की तेजी पर बंद

शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 1200, निफ्टी 331 प्वाइंट की तेजी पर बंद

प्रेषित समय :17:38:24 PM / Wed, Mar 9th, 2022

नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन की जारी लड़ाई और कच्चे तेल में उबाल के बीच आज बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ. मामूली तेजी के साथ कारोबार शुरू करने के बाद घरेलू बाजार लगातार चढ़ता गया. जब कारोबार समाप्त हुआ तो बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा मजबूती के साथ बंद हुआ.

प्री-ओपन सेशन और एसजीएक्स निफ्टी से बाजार के मजबूत रहने के संकेत मिल रहे थे. जैसे ही बाजार खुला सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया. जैसे-जैसे कारोबार बढ़ा, बाजार की मजबूती बढ़ती गई. सुबह के 09.25 बजे तक सेंसेक्स करीब 300 अंक की मजबूती के साथ 53,700 अंक के पार निकल चुका था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 0.55 फीसदी चढ़कर 16,100 अंक के स्तर को पार कर चुका था.

दिन के कारोबार में बाजार लगातार मजबूत हुआ. जब कारोबार समाप्त हुआ तब सेंसेक्स 1,223.24 अंक (2.29 फीसदी) के फायदे के साथ 54,647.33 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 331.90 अंक (2.07 फीसदी) मजबूत होकर 16,345.35 अंक पर बंद हुआ. यह घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन की तेजी है. लगातार गिरावट के बाद बाजार मंगलवार को इससे उबरने में कामयाब रहा था. ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले ट्रेंड के बीच बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती बरकरार रखने में कामयाब रहा.

आज ज्यादातर सेक्टरों और सेंसेक्स की अधिकांश कंपनियों में तेजी रही. एशियन पेंट्स का शेयर सबसे ज्यादा 6.11 फीसदी की तेजी में रहा. सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 5.30 फीसदी की तेजी में रहा. बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और एमएंडएम के शेयरों में भी 5 फीसदी तक की तेजी रही. सिर्फ नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, एनटीपीसी और पावरग्रिड कॉरपोरेशन के शेयरों में गिरावट आई.

घरेलू बाजार को एशियाई बाजारों के मिले-जुले रुख से भी सपोर्ट मिल रहा है. जापान का निक्की 0.40 फीसदी चढ़ा हुआ है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट में है. कल अमेरिका बाजार गिरावट में रहे थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.56 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुआ था. वहीं यूरोपीय बाजार मंगलवार के कारोबार में मजबूत रहे थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: 2 बड़े कारोबारियों के कई ठिकानों पर IT की रेड, 600 कर्मचारी जुटे सर्च अभियान में

युद्ध के बीच रूस को बड़ा झटका, मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स, कोका-कोला और पेप्सिको ने भी बंद किया कारोबार

जबलपुर में सराफा कारोबारी को नकली चांदी की सिल्ली देकर असली जेवर लेकर भागे शातिर ठग

Leave a Reply