पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर अब पुलिस का काम पब्लिक कर रही है, ऐसा ही एक मामला मदनमहल अंडरब्रिज में देखने को मिला है, जहां पर एक युवक का मोबाइल छीनकर भाग रहे लुटेरे को पब्लिक ने पकड़कर पिटाई की, इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर लूट की वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार अंडरब्रिज मदनमहल के पास से एक युवक मोबाइल फोन पर बात करते हुए पैदल जा रहा था, इस दौरान मोटर साइकल से आए दो बदमाशों ने युवक के हाथ से मोबाइल फोन छीना और भाग निकले, युवक ने लुटेरों का दौड़ते हुए पीछा किया और एक लुटेरे को पकड़कर बाईक से खींच लिया, दोनों के बीच मारपीट होने लगी, इस दौरान राह चलते लोग भी एकत्र हो गए, जिन्होने लुटेरे को पकड़कर बुरी तरह पीटा, इसके बाद पुलिस को फोन करके बुलाया, मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को पकड़ा और थाना ले गई, जहां पर पुलिस द्वारा शहर में हुई लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के मोटर साइकल की नम्बर प्लेट पर टेप चिपका दिया है जिससे नम्बर स्पष्ट नहीं दिखते रहे, पुलिस का कहना है कि आरोपियों से लूट की कुछ वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply