पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित खेरमाई क्षेत्र हनुमानताल में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब खौलते पानी में दो वर्षीय मासूम बच्ची गिर गई, बच्ची के पानी में गिरने की खबर मिलते ही आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने बच्ची को निकालकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद खेरमाई क्षेत्र में मातम छाया रहा, जिसने भी हादसे के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुत्रीशाल खेरमाई क्षेत्र हनुमानताल में रहने वाले दीपक कोरी इलेक्ट्रिल का काम करता है, दीपक के घर में आज गैस में पानी खौल रहा था, खौलते हुए पानी को ठंडा करने के लिए गैस से उतारकर नीचे रख दिया, इस दौरान दो वर्षीय मासूम बच्ची पार्वती खेलते हुए पहुंच गई और पैर फिसलने के कारण पानी में गिर गई, पानी में गिरते ही बच्ची की चीख निकल पड़ी, शोर सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे तो देखा कि बच्ची खौलते हुए पानी में पड़ी छटपटा रही है.
बच्ची को उठाकर परिजनों सहित आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने बच्ची को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर बच्ची की हालत को देखते हुए भरती कर इलाज शुरु कर दिया, कुछ देर बाद बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई. बच्ची की मौत से परिजन फूट-फूटकर रोए, वहीं आसपास के लोगों ने सुना तो उनकी आंखे नम हो गई. क्षेत्र में मातम छा गया, जिसने भी घटना के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में परिजनों ने घटना की जानकारी दी, परिजनों ने बताया कि उनका एक बेटा है जो पांच साल का है, छोटी बेटी रही जो हादसे का शिकार हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम
मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन
मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल
Leave a Reply