चंडीगढ़. अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी पंजाब में बड़ी जीत की ओर से बढ़ रही है. 117 सीटों में से 88 सीटों पर उसकी बढ़त हो चुकी है. जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है. बीजेपी गठबंधन 5 सीटों तो अकाली दल गठबंधन 11 सीटों पर आगे चल रही है.
पंजाब अमृतसर ईस्ट में कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया पीछे चल रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत ने पहले दौर के बाद बढ़त बना ली है.
पंजाब में खत्म हुए पहले दौर की मतगणना में पटियाला से आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली आगे चल रहे हैं जबकि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह 3 हजार से ज्यादा मतों से पीछे हो गए हैं.
कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. जबकि पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल आगे चल रहे हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत मान के संगरुर स्थित घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घर पर जलेबी तैयार की जा रही है. घर को फूलों से सजाया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली-पंजाब-राजस्थान में बढ़ रहा न्यूनतम तापमान, उत्तर भारत के इन राज्यों में हो सकती है बारिश
पंजाब में आम आदमी पार्टी बना सकती है सरकार, केजरीवाल की पार्टी को मिल सकती है इतनी सीटें
Leave a Reply