अमेरिका में भी बज रहा CM योगी के सुशासन का डंका, भारतीयों ने ह्यूस्टन में निकाली हाउडी योगी कार रैली

अमेरिका में भी बज रहा CM योगी के सुशासन का डंका, भारतीयों ने ह्यूस्टन में निकाली हाउडी योगी कार रैली

प्रेषित समय :19:43:57 PM / Thu, Mar 10th, 2022

ह्यूस्टन. अमेरिका में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डंका बजने लगा है. टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी का आयोजन हुआ था. अब वहीं पर प्रवासी भारतीयों ने हाउडी योगी 2022 के नाम से एक कार रैली का आयोजन किया. इस रैली का मकसद योगी के लिए यूपी चुनाव में फिर से समर्थन हासिल करना था. रैली में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि हमने योगी आदित्यनाथ के फिर से मुख्यमंत्री चुने जाने के समर्थन में रैली का आयोजन किया. हमारा मानना है कि वह अपराध में कमी, माफिया दमन, बुनियादी ढांचे के निर्माण, स्वास्थ्य सेवा, महिला अधिकार, यूपी के करोड़ों योग्य निवासियों की देखभाल में किए गए शानदार काम को जारी रख सकते हैं.

रैली में शामिल लोगों ने कहा कि यूपी में इन सभी कार्यों को धर्म, जाति, लिंग या राजनीतिक संबद्धता के आधार पर बिना किसी भेदभाव के किया गया है. ह्यूस्टन में प्रवासी भारतीय समुदाय के यूपी के साथ मजबूत व्यक्तिगत, पारिवारिक और भावनात्मक संबंध हैं. इस समुदाय का मानना है कि यूपी का आर्थिक विकास, अपराध में कमी, महिला सशक्तिकरण और मानवाधिकारों में इसकी प्रगति सुरक्षित रहे और बिना किसी बाधा के आगे बढ़े. लोगों का क कहना है कि इसके लिए मोदी-योगी की सुशासन-समर्थक, अविनाशी, दूरदर्शी और निष्पक्ष डबल इंजन वाली सरकार का तालमेल अगले 5 साल तक जरूरी है, जैसा कि पिछले पांच सालों से होता आ रहा है.

ह्यूस्टन कार रैली का आयोजन हरि अय्यर, राज पटेल, डॉ अशोक जैन, मनीषा गांधी, जिया मंजरी, और कई अन्य प्रवासी भारतीय और भारतीय लोगों की एक टीम द्वारा किया गया. शत्रुतापूर्ण तत्वों द्वारा हिंसा की धमकियों के साथ इस रैली को रोकने का प्रयास भी किया गया. लेकिन तमाम बाधाओं के बाद भी इस रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. रैली के आयोजकों ने बताया कि इसके लिए ग्रेटर ह्यूस्टन क्षेत्र में तीन अलग-अलग पुलिस विभागों की मदद ली गई. रैली के लिए लोगों ने काफी सपोर्ट किया.

इसमें वो लोग भी शामिल थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ह्यूस्टन आगमन पर स सितंबर 2019 में हाउडी मोदी का सफलतापूर्वक आयोजन किया था. आयोजकों ने कहा कि हमने इसे ह्यूस्टन के प्रवासी भारतीय समुदाय की मदद और शुभकामनाओं के साथ किया है. हम प्रवासी भारतीय समुदाय और अपनी मातृभूमि के संबंधों को मजबूत करने के तरीकों से अगली योगी सरकार के 5 सालों में उनके साथ सहयोग करने के लिए दृढ़ हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी ने वाराणसी में किया मेगा रोड शो, काशी विश्वनाथ मंदिर में की विशेष पूजा

महिला क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत पर गूगल ने बनाया शानदार डूडल

72 घंटों से विश्व भारती विश्वविद्यालय में छात्रों ने अधिकारियों को बना रखा है बंधक, हॉस्टल खोलने की कर रहे मांग

Leave a Reply