उत्तर कोरिया ने किया नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट, US तक हमला करने में सक्षम

उत्तर कोरिया ने किया नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट, US तक हमला करने में सक्षम

प्रेषित समय :13:39:26 PM / Fri, Mar 11th, 2022

प्योंगयांग. अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कहा कि हाल के हफ्तों में उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई दो मिसाइलें एक शक्तिशाली, नई लंबी दूर की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण थीं और उन्होंने आगाह किया कि जल्द ही पूरी क्षमता के साथ परीक्षण हो सकता है. ऐसा बताया गया है कि एक मिसाइल का परीक्षण किया गया है, जो उत्तर कोरिया की उस आईसीबीएम मिसाइल से अधिक शक्तिशाली है, जिसका परीक्षण 2017 में किया गया था.

वह मिसाइल अमेरिका तक मार करने में सक्षम थी. प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी मिसाइल रक्षा और सैन्य निरीक्षण बलों को पूर्ण क्षमता के परीक्षण की तैयारी के चलते ‘तैयार’ रहने को कहा गया है. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि चार मार्च और 26 फरवरी के परीक्षण भविष्य की जासूसी सैटेलाइट पर लगे कैमरों का परीक्षण था.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कई प्रस्तावों में उत्तर कोरिया के आईसीबीएम का परीक्षण करने पर रोक लगा रखी है और अमेरिका शुक्रवार को नए चरण के प्रतिबंधों की घोषणा करेगा, जिससे इस देश के लिए अपने हथियार कार्यक्रमों के लिए आवश्यक टेक्नोलॉजी हासिल करना मुश्किल हो जाएगा. बाइडेन प्रशासन ने पिछले साल कार्यभार संभालने के बाद से उत्तर कोरिया को वार्ता की मेज पर वापस लाने के लिए उससे कई बार संपर्क किया है.

अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया ने अभी तक अमेरिका के अनुरोध का जवाब नहीं दिया है. उत्तर कोरिया ने ये साल शुरू होते ही अपने मिसाइल परीक्षण में तेजी से बढ़ोतरी की है. देश में भुखमरी है और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी सीमाएं भी बंद हैं. यहां अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है. कोविड-19 महामारी से जुड़े आंकड़े भी कभी जारी नहीं किए गए हैं. ऐसी भी खबरें आती हैं कि यहां के लोगों को खाना तक नसीब नहीं हो रहा. बावजूद इसके ये देश हथियारों का लगातार परीक्षण कर रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो बार उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मुलाकात की थी. लेकिन नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अब तक ऐसी कोई मुलाकात नहीं की है. उनके आते ही अमेरिका और उत्तर कोरिया के रिश्ते पहले से ज्यादा बिगड़ गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक के बाद अब दो क्रूज मिसाइलों का किया परीक्षण

US चेतावनी के बाद भी नहीं माने तानाशाह किम जोंग उन, उत्तर कोरिया ने किया गाइडेड मिसाइलों का परीक्षण

उत्तर कोरिया में लोगों के हंसने और शराब पीने पर लगा बैन, किम जोंग इल की पुण्यतिथि पर 11 दिनों तक शोक

भुखमरी की कगार पर उत्तर कोरिया, किम जोंग बोले- जिंदा रहना है तो 2025 तक कम खाओ

उत्तर कोरिया का पर्दाफ़ाश करती है ख़ुफ़िया कैमरे से बनी ये फ़िल्म!

Leave a Reply