एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने पथराव कर तोड़ी शराब की बोतलें..!, देखें वीडियो

एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने पथराव कर तोड़ी शराब की बोतलें..!, देखें वीडियो

प्रेषित समय :21:45:51 PM / Sun, Mar 13th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में शराबबंदी के खिलाफ अब पूर्व सीएम उमा भारती एक्शन मोड में आ गई है, आज शाम 4 बजे के लगभग वे भेल इलाका भोपाल की एक शराब दुकान में घुसी और पथराव कर शराब की बोतलें फोड़ दी. पूर्व सीएम उमा भारती द्वारा शराब की दुकान में की गई तोडफ़ोड़ देख हर कोई हतप्रभ रह गया, देखते ही देखते स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए, उमा भारती द्वारा की गई तोडफ़ोड़ की शिकायत ठेकेदार ने पुलिस तक को नहीं दी.

पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि श्रमिकों की पूरी कमाई इन दुकानों में ही चली जाती है, यहां कि निवासियों व महिलाओं ने कई बार आपत्ती की, विरोध स्वरुप धरना दिया, हर बार प्रशासन ने बंद करने का आश्वासन दिया लेकिन कई साल हो गए लेकिन दुकान बंद नहीं क राई गई, अब उन्होने प्रशासन को एक सप्ताह के अंदर दुकान व अहाता बंद करने की चेतावनी दी है. उमा भारती का शराबबंदी का अभियान शिवराज सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकता है, उन्होने कहा था कि वह शराब की दुकानों के सामने खड़े होकर लोगों से पूछेंगी कि वे अपने क्षेत्र दुकान चाहते है या नहीं. उन्होंने कहा कि शराब की नई नीति आना चाहिए, इसके लिए इसी महीने अपनी बात रखेंगी. पिछले दिनों उन्होंने भोपाल के तरावली स्थित देवी मंदिर के पास की एक शराब की दुकान के सामने खड़े होकर पूछा था कि वे यहां शराब की दुकान चाहते हैं कि नहीं. लोगों ने मंदिर के पास शराब की दुकान का विरोध किया था. वहीं इस मामले में अब कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करना शुरु कर दिया है, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम उमा भारती का आभार जताते हुए ट्वीट किया था उमा भारती ने निशब्द कर दिया है, पहली बार लगा कि भाजपा में कोई तो है जिसकी कथनी व करनी में अंतर नहीं है, आज उठा यह पहला पत्थर शराबबंदी की नींव में सजेगा, उम्मीद करें कि शिवराज सिंह चौहान की नींद टूटेगी, ताकि शराब अब लोगों के घर ना तोड़ पाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

Leave a Reply